Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या मारुति हटाने जा रही है ​नई ब्रेजा में से 'विटारा' शब्द? ये हो सकते हैं कारण

प्रकाशित: जून 06, 2022 04:46 pm । भानुमारुति ब्रेजा

मारुति की ओर से 30 जून 2022 के दिन विटारा ब्रेजा के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इसे काफी बार कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जाता रहा है। इस कार में होने जा रहे अहम बदलावों में से एक टेलगेट की बैजिंग होगी जो इसबार बदली हुई नजर आएगी। इस कार में अब केवल 'ब्रेजा' नाम के क्रोम लैटर्स नजर आएंगे। जहां इसके मौजूदा मॉडल में विटारा ब्रेजा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था तो वहीं अब इस सब 4 मीटर एसयूवी में से कंपनी विटारा शब्द को ​हटा सकती है।

विटारा नाम का भारत में इतिहास

1990 के आखिर में सुजुकी के ग्लोबल मॉडल लाइनअप में ग्रैंड विटारा नाम की एसयूवी हुआ करती थी। भारत में इसका 5 डोर अवतार लॉन्च किया गया था जो काफी प्रीमियम था और इसमें कई इंजन के ऑप्शंस दिए गए थे।

न्यू जनरेशन ग्रैंड विटारा को नए लुक्स और पावरफुल इंजन के साथ भारत में 2009 में लॉन्च किया गया। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया था जो ऑफ रोडिंग पसंद करने वालों के बीच काफी पॉपुलर है। भारत में मोटरस्पोर्ट्स रैलियों में इस कार ने काफी टाइटल जीते। ऐसे में अब विटारा नाम ग्रांड विटारा के काफी करीब है।

यह भी पढ़ें: 2022 मारुति विटारा ब्रेज़ा का बेस वेरिएंट कैमरे में हुआ कैद, जल्द होगी लॉन्च

विटारा का मौजूदा जनरेशन मॉडल

जापान में सुजुकी की इस एसयूवी को एस्क्यूडो नाम से जाना जाता है जबकि दूसरे देशों में ये विटारा नाम से जानी जाती है। अभी इस एसयूवी का चौथा जनरेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसके फेसलिफ्टेड वर्जन का डेब्यू 2018 पेरिस मोटर शो में हुआ था। ये अब भी एक प्रीमियम कार है जिसकी स्टाइलिंग कन्वेंशनल एसयूवी कारों जैसी है और इसमें सुजुकी का ऑलग्रिप 4 व्हील ड्राइव सिसटम दिया गया है।

इसी के साइज की बाकी एसयूवी कारों के मुकाबले इसका इंटीरियर थोड़ा आउटडेटेड लगता है मगर विटारा में मॉर्डन टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, गॉज क्लस्टर में 4.2 इंच कलर्ड एलसीडी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। विटारा के यूरोपियन मॉडल में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम तक का फीचर दिया जा रहा है। इसमें सुजुकी की लेटेस्ट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है जो अब जल्द ही भारत में भी पेश की जाएगी।

विटारा ब्रेजा का क्यों बदला जा रहा है नाम?

जब मारुति ने सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री ली थी तो ये ब्रांड एसयूवी मेकर के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर पाया था। कंपनी के लाइनअप में एस-क्रॉस एकमात्र क्रॉसओवर कार अभी मौजूद है जिसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े नहीं मिलते हैं। जब कंपनी ने भारतीय बाजार को देखते हुए एसयूवी तैयार की तो उसका नाम विटारा ब्रेजा रखा गया।

2016 में लॉन्च हुई विटारा ब्रेजा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चली। चूंकि अब ये मॉडल किसी पहचान का मोहताज नहीं है तो कंपनी इसमें से विटारा शब्द हटाने का मन बना रही है।

यहां तक कि आपसी बातचीत में भी लोग इस कार को ब्रेजा नाम से ही बुलाना पसंद करते हैं। ऐसे में इन सभी फैक्टर्स को देखते हुए मारुति अपनी इस कार में से विटारा शब्द हटाते हुए इसे ब्रेजा के तौर पर ही बनाए रख सकती है।

अब किस कार को दिया जा सकता है ये नाम?

यदि कंपनी 2022 में लॉन्च की जाने वाली इस नई सब 4 मीटर एसयूवी के अपडेटेड मॉडल को ब्रेजा नाम से ही लॉन्च करती है तो इसके बाद विटारा नाम कुछ समय के लिए मार्केट से गायब रहेगा मगर इसकी जल्द वापसी भी हो सकती है। कंपनी इस साल हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देने के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी। इस नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।


चूंकि ये एक प्रीमियम कार होगी,ऐसे में इसे मारुति विटारा या ग्रैंड विटारा नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ हेड अप डिस्प्ले,360 डिग्री कैमरा और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। मारुति की तर्ज पर टोयोटा भी हायराइडर नाम से एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1013 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत