मारुति की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
प्रकाशित: मई 04, 2022 05:01 pm । भानु
- 2K Views
- Write a कमेंट
मारुति की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिसे इस बार कंपनी के गुरूग्राम प्लांट के पास स्पॉट किया गया है। ये एक बैज इंजीनियर्ड प्रोडक्ट होगा जो कि टोयोटा की डी22 कोडनेम वाली एसयूवी पर बेस्ड होगा। 2022 की दूसरी छमाही तक टोयोटा के बाद मारुति भी अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से पर्दा उठाएगी।
सामने आई तस्वीरों में ये नई एसयूवी ब्लैक कलर के कवर से ढकी नजर आ रही है जिसकी थोड़ी बहुत डीटेल्स भी सामने आई है। पिछले बार सामने आए स्पाय शॉट्स के कंपेरिजन में इस बार स्पॉट किए गए नए मॉडल में 360 डिग्री कैमरा सेटअप और नए सिंगल टोन अलॉय व्हील्स डिजाइन नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें:मारुति की नई कारें इन टॉप 8 न्यू फीचर से हुईं हैं लैस, आप भी डालिए इस लिस्ट पर एक नज़र
इसके अलावा इसमें स्लीक हेडलाइट्स,बलेनो जैसी फ्रंट ग्रिल और स्लीक रैपअराउंड टेललाइट्स भी नजर आई है जो पिछली बार भी दिखाई दी थी।
360 डिग्री कैमरा के अलावा मारुति अपनी इस अपकमिंग कार में और भी शानदार फीचर्स दे सकती है जिनमें हेड-अप डिस्प्ले, एक 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट, और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और आॅटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की सेफ्टी भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:मारुति-टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी में मिलेगी यूनीक स्टाइल, जून में उठेगा पर्दा
मारुति और टोयोटा दोनों ब्रांड्स के लिए ये कार पूरी तरह से टोयोटा द्वारा तैयार की जाएगी। इनमें सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन,1.5 लीटर पेट्रोल इंजन,एक मोटर और छोटा बैट्री पैक सेटअप दिया जा सकता है। इस हाइब्रिड सेटअप से इन कारों को प्योर इलेक्ट्रिक,हाइब्रिड या केवल इंजन ओनली मोड्स पर ड्राइव किया जा सकेगा जिससे शानदार फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी।
मारुति और टोयोटा की इन एसयूवी की एंट्री एक बहुत ज्यादा कॉम्पिटशन वाले सेगमेंट में होने जा रही है। दोनों कंपनियों की एसयूवी कारों का मुकाबला एमजी एस्टर,फोक्सवैगन टाइगन,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक,निसान किक्स और हुंडई क्रेटा से होगा।