चाह कर भी नहीं खरीद सकते फोर्ड की यह सुपरकार
फोर्ड जीटी, सुपरकारों की दुनिया में अलग मुकाम रखने वाली कार है। फोर्ड ने 1960 में फेरारी को टक्कर देने के जीटी को तैयार किया था। तभी से इस कार की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। पिछले साल डेट्रॉयट ऑटो शो-2015 में फोर्ड ने ऑल न्यू जीटी को उतारा था। इसकी कीमत तीन करोड़ रूपए (4.50 लाख डॉलर) से भी ज्यादा है।
इतनी कीमत के बावजूद इसके दीवानों की कमी नहीं है। लेकिन समस्या ये है कि इतना पैसा होने के बाद भी इसे खरीदना नामुमकिन सा है। दरअसल अगले दो सालों में केवल 500 फोर्ड जीटी ही बनेंगी और अब तक इसके लिए 6500 हजार से ज्यादा आवेदन आ गए हैं।
जीटी की दीवानगी इस कदर हावी है कि फैंस फोर्ड को वीडियो मैसेज़ भेज़कर यह बता रहे हैं कि आखिर क्यों उन्होंने इसी कार को लेने का फैसला किया है। नई जीटी की बात करें तो इसके डिजायन को पुरानी जीटी जैसा ही रखा गया है। कम वजनी बनाए रखने के लिए इसमें बड़े पैमाने पर कार्बन फाइबर और एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। जीटी को ताकत और रफ्तार देने के लिए इसमें 3.5 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी-6 ईको बूस्ट इंजन लगा है। इसकी ताकत 600 पीएस की है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। नई फोर्ड जीटी की डिलिवरी इस साल के आखिर से शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट है भारत की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार