मासिक ऑटो रिपोर्ट

प्रकाशित: जून 01, 2015 12:02 pm । sourabh

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

लॉन्चिंग न्यूज़

महिन्द्रा XUV 500 फेसलिफ्ट, कीमत 11.21 लाख रूपए

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने XUV-500 का फेसलिफ्ट 25 मई, 2015 को लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 11.21 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नए जेनरेशन की XUV-500 के इंटिरियर-एक्सटिरियर में काफी सारे बदलाव कर इसे और भी स्टाइलिश बनाया गया है। उपभोक्ताओं की पसंद को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस SUV को 6 नए वेरिएंट के साथ भारतीय कार बाजार में उतारा है।

अधिक पढ़े

BMW 6-सीरीज़ ग्रैन कूपे, कीमत 1.15 करोड़ रूपए

BMW इण्डिया ने अपनी कार 6 सीरीज़ ग्रैन कूपे-2015 का फेसलिफ्ट लाॅन्च कर दिया है जो बिक्री के लिए इण्डियन शोरूम पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट 640d एमिनेन्स और 640d डिज़ाइन प्योर एक्सपीरियंस बाजार में उतारे हैं जिनकी कीमत क्रमश: 1.15 करोड़ रूपए और 1.22 करोड़ रूपए रखी गई है। कंपनी ने ग्राहकों की पसंद को बढ़ाते हुए इसे 10 आकर्षक नए रंगों में पेश किया है।

अधिक पढ़ें

मर्सिडीज़-बेंज S600 गार्ड

जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लग्ज़री सेडान S600 गार्ड को देश में लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 8.9 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। S600 गार्ड विश्व की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है जिसे वैलास्टिक सुरक्षा के लिए प्रमाण पत्र भी हासिल है। इस कार में दमदार 6.0 लीटर V12 इंजन लगा है जो 545bhp पावर और 830Nm टाॅर्क जेनरेट करता है।

टाटा नैनो GenX,  कीमत 1.99 लाख रूपए

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक टाटा नैनो GenX को लाॅन्च कर दिया, जिसकी कीमत 1.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस स्माल कार को 5 वेरिएंट में भारतीय कार बाजार में उतारा गया है। टाटा के AMT वेरिएंट की कीमत 2.69 लाख रूपए और टाॅप ट्रिम की कीमत 2.89 लाख रूपए है।

अधिक पढ़ें

वोल्वो XC90, कीमत 64.9 लाख रुपए

स्वीडन बेस्ड लग्जरी कार कंपनी वोल्वो इण्डिया ने अपनी सैकेण्ड जनरेशन की SUV वोल्वो XC90 को देश के कार बाज़ार में लाॅन्च कर दिया, जिसकी कीमत 64.9 लाख रुपए (एक्सशोरूम , मुम्बई) रखी गई है। अभी कंपनी ने इस पावर ट्रैन  को केवल एक डीजल माॅडल और 2 वेरिएंट मोमेन्टम लग्जरी व इंस्क्रिप्शन लग्जरी में उपलब्ध कराया है, जिनकी कीमत क्रमश: 64.9 लाख रुपए और 77.9 लाख रुपए है।

अधिक पढ़ें

आॅडी RS 7, कीमत 1.40 करोड़ रूपए

लग्जरी कार निर्माता कंपनी आॅडी इण्डिया ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार RS 7 को लाॅन्च कर दिया, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। एडवांस कम्फर्ट फीचर्स वाली यह स्टाइलिश कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड तक केवल 3.9 सैकेण्ड में पहुचंती है।

अधिक पढ़ें

मारूति सुजुकी सेलेरियो AMT

ग्राहकों पर अपनी पकड़ खोती मारूति सुजुकी सेलेरियो की पहली वर्षगांठ पर कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक नया तोहफा देते हुए इसका टाॅर्प ZXI AGS (आॅटो गियर शिफ्ट) वेरिंएट AMT फंक्शन के साथ लाॅन्च किया है। साथ ही सेफ्टी फीचर्स में भी एक बड़ा बदलाव करते हुए मारूति सुजुकी इण्डिया ने अपने इस ट्रिम में ड्राइवर साइड एयरबैग फीचर भी शामिल किया है।

अधिक पढ़ें

कुछ खास खबरें

एचडीएफसी ने किया कार देखो में निवे

अग्रणी होम लोन बैंक HDFC ने देश के नम्बर 1 आॅटो पोर्ट्ल कारदेखो डाॅट काॅम में निवेश की घोषणा की है। पिछले कुछ समय से CarDekho.com हिल हाउस केपिटल, Tybourne केपिटल, सिकोइया और रतन टाटा से  50 मिलियन अमेरिकी डाॅलर की सीरीज़ B फंडिंग से खासी सुर्खियों में रही है। अब एचडीएफसी के निवेश का यह कदम नई कार और यूज्ड कार खरीदारों के लिए एक खासी उपलब्धि साबित हो सकता है।

अधिक पढ़ें

कारदेखो की नई वेबसाइट TyreDekho.com लाॅन्च

देश की नम्बर एक आॅटो पोर्ट्ल वेबसाइट CarDekho.com ने अपनी नई वेबसाइट TyreDekho.com लाॅन्च कर दी है। इस पोर्टल पर भारत में बेचे जाने वाले सभी कारों और दोपहिया वाहनों के लिए टायर ब्रांड, प्रोडेक्ट, कीमत, फीचर्स, कंटेन्ट, रिव्यूज़  और डीलर्स की सभी जानकारी उपलब्ध हैं।  

अधिक पढ़ें

कारदेखो अब तीन स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध

CarDekho.com ने अपने वेब पोर्टल को हिन्दी सहित देश में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली दो अन्य स्थानीय भाषाओं तमिल : Tamil.CarDekho.com और तेलुगू : Telugu.CarDekho.com में शुभारंभ करने की घोषणा की है।

अधिक पढ़ें

अपकमिंग लॉन्च

सिलेरियो का डीज़ल माॅडल देगा बेहतर माइलेज

मारूति सुजु़की आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी कार सिलेरियो का डीज़ल वर्जन लाॅन्च करने जा रही है। खास बात यह है कि जापानी कंपनी इस कार में पहली बार खुद का बनाया डीज़ल इंजन काम में लेगी। 800cc का यह इंजन मारूति सुजु़की का पहला इन-हाउस बनाया गया डीज़ल इंजन है।

अधिक पढ़ें

अगले साल आएगी डेटसन रेडी गो

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान अपने डेटसन ब्रांड की एक और हैचबैक रेडी गो को लाॅन्च करने की तैयारी में है, जिसकी घोषणा रेनो क्विड को अनव्हील करते हुए रेनो-निसान अलायंस के चैयरमैन कार्लोस घोष कर चुके हैं। रेडी गो को निसान अगले साल तक लाॅन्च होगी, इस काॅन्सेप्ट को 2016 के आॅटो एक्सपो में भी शोकेस किया जाएगा।

अधिक पढ़ें

महिन्द्रा इस साल लाॅन्च करेगी 9 कारें

स्वदेशी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा साल 2015 में तीन नई कार, तीन मेज़र फेसलिफ्ट और तीन माइनर फेसलिफ्ट सहित कुल 9 कारें लाॅन्च करेगी। इस लाॅन्चिंग लाइनप पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरूआत XUV 500 फेसलिफ्ट के लाॅन्च से हो गई है। तीन अपकमिंग कारों में से दो काॅम्पेक्ट एसयूवी हैं जिन्हें कोडनेम S101 और U301 दिए गए हैं। फेसलिफ्ट लाइनप में क्वांटो, बोलेरो, ज़ायलो, थार व वेरिटो के स्लो-मूविंग इलेक्ट्रिक वेरिएंट को शामिल किया गया है।

अधिक पढ़ें

होण्डा जैज़

होण्डा इण्डिया की थर्ड जनरेशन प्रिमियम हैचबैक होण्डा जैज़ 8 जुलाई को लाॅन्च होनी है। कुछ दिनों पहले जारी हुए एक टीजर विडियो में जैज़ के आउटसाइड लुक और इंटरनल फीचर्स को दिखाया गया था, वहीं टचस्क्रीन और अन्य फीचर्स को भी स्पाइड किया जा चुका है। जैज़ पूरी तरह से होण्डा सिटी के प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसका फ्रंट तथा डैशबोर्ड में लगा एडवांस टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम होण्डा सिटी से मिलता-जुलता है।

अधिक पढ़ें

रेनो Kwid

रेनो ने अपनी कॉम्पैक्ट हैच Kwid का आज मुम्बई में अनावरण किया है। रेनो ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ कार्लोस घोष ने इस कार पर से पर्दा हटाया और इसे अनव्हील किया। इस काॅन्सेप्ट कार को कंपनी ने 2014 के आॅटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। वैसे तो इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसकी संभावित कीमत 3 से 4 लाख रूपए के बीच होगी। क्विड को फेस्टिवल सीज़न यानी सितम्बर या नवम्बर, 2015 के आसपास लाॅन्च किया जाएगा।

अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience