• English
  • Login / Register

देखिए रेनो की नई कार Kwid का पहला लुक, फेस्टिवल सीज़न में होगी लाॅन्च

संशोधित: मई 21, 2015 05:10 pm | arun

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने अपनी कॉम्पैक्ट हैच Kwid का आज मुम्बई में अनावरण किया है। रेनो ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ कार्लोस घोष ने इस कार पर से पर्दा हटाया और इसे अनव्हील किया। इस काॅन्सेप्ट कार को कंपनी ने 2014 के आॅटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। वैसे तो इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसकी संभावित कीमत 3 से 4 लाख रूपए के बीच होगी। क्विड को फेस्टिवल सीज़न यानी सितम्बर या नवम्बर, 2015 के आसपास लाॅन्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, इंडियन कार मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रेनो ने इस साल देश में 157 नए आउटलेट खोले है और कंपनी का लक्ष्य अगले साल तक इस संख्या को 280 तक पहुंचाना है, जिसकी लिए प्रयास जारी हैं। क्विड को अभी भारत के लिए निर्मित किया जाएगा और भविष्य में इसे विदेशो में भी निर्यात किया जा सकता है।

क्विड रेनो के CMF-A प्लेटफाम पर बनी है और एक हैचबैक की तरह ही दिखाई देती है। लुक की बात करें तो फ्रंट में ब्लैक कलर की विशेष ग्रिल और बीच में लगा लोगो अनायास ही ध्यान खींच लेते हैं। वैसी ही डिजाइन का इंटक सेक्शन, फ्रंट बम्पर पर लगी ब्लैक क्लेडिंग और बड़े गोल फोग लेम्प फ्रंट लुक को पूरा करते हैं। साइड प्रोफाइल में ब्लैक कलर की साइड मोल्डिंग लगाई गई है, वहीं साइड इंडिकेटर्स व्हील आर्च पर लगे हैं, जो स्टाइलिश है, साथ ही 155 सेक्शन, 13 इंच के व्हील्स भी दिए गए हैं। रियर में बड़ा हैचबैक डोर है जिसकी एकदम बीच में रेनो का बेज़ लगा है। बड़े टेल लेम्प्स डोर में छोटे कट स्टाइल में फिट किए गए हैं जो लुभाते हैं। रियर पार्ट में भी ब्लैक प्लास्टिक क्लेडिंग और माउंट स्टोप लेम्प दिया गया है। आश्चर्य में डालते हुए कंपनी ने अपनी इस नई काॅम्पेक्ट एसयूवी में कहीं भी क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया है, जबकि पिछले महिने आई रेनो लाॅजी में काफी क्रोम का इस्तेमाल हुआ था। मेज़रमेंट की बात करें तो इसकी यह कार 3600mm मीटर लम्बी व 1500mm मीटर चौड़ी है, और इसका ग्राउण्ड क्लेरेन्स भी 18mm का है जो काफी अच्छा कहा जा सकता है।  

केबिन में देखें तो स्पेस काफी अच्छा है और इसमें 5 लोग आराम से सफर कर सकते हैं। फ्रंट और रियर सीटों को हैडरेस्ट से सजाया गया है, वहीं इस कार में काफी सारे छोटे-छोटे स्पेस जैसे ग्लब बाॅक्स के नीचे एक छोटी शेल्फ, गियर लिवर के पास कप होल्डर्स और डोर पोकेट दिए गए हैं।

सेन्टर कंसोल पियानो ब्लैक कलर स्टाइल में है जिसमें 7 इंच इंफोटेंमेंट और सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम दिया गया है, जो केबिन का मुख्य आकर्षण है। इस सेग्मेंट में पहली बार डिजीटल इस्ट्रूमेंटल क्लस्टर भी दिया है, जो स्पोर्टी लुक देता है। ड्राइवर सुविधा के लिए एमरजेंसी लाइट, पावर विंडो और सेन्ट्रल लाॅकिंग के बट्न्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए एयरबैग ऑप्शन में मौजूद है।

बात करें पावर की तो क्विड में 800 सीसी का पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स के साथ है जो बेहतर माइलेज भी देगा। वहीं इसके एएमटी ऑप्शन के आने की संभावनाओं से पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience