एचडीएफसी ने किया कार देखो में निवेश
प्रकाशित: मई 28, 2015 07:22 pm । cardekho
- 17 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
अग्रणी होम लोन बैंक HDFC ने देश के नम्बर 1 आॅटो पोर्ट्ल कारदेखो डाॅट काॅम में निवेश की घोषणा की है। पिछले कुछ समय से CarDekho.com हिल हाउस केपिटल, Tybourne केपिटल, सिकोइया और रतन टाटा से 50 मिलियन अमेरिकी डाॅलर की सीरीज़ B फंडिंग से खासी सुर्खियों में रही है। अब एचडीएफसी के निवेश का यह कदम नई कार और यूज्ड कार खरीदारों के लिए एक खासी उपलब्धि साबित हो सकता है।
वर्तमान में भारतीय कार लोन मार्केट करीब 80,000 करोड़ रूपए कहा है और हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेन्स काॅरपोरेशन (HDFC) का इसमें 35 प्रतिशत का शेयर है। वहीं दूसरी ओर, हर महिने 17 मिलियन पाठक कार देखो पोर्ट्ल से जुड़कर कार खोजते हैं और उनमें से 10 मिनियन लोग कार खरीदते हैं। इनमें से 75 प्रतिशत लोग कार खरीदने के लिए फाइनेंस ऑप्शन चुनते हैं। करीब 5000 डीलर पार्टनर के साथ कार देखो और Gaadi.com ने आॅटो डीलर्स का बड़ा पैनल पाठकों के लिए तैयार किया है।
‘‘हमारी नजर में देश के हर कार खरीदने वाले अपनी पसंद फाइनल करने से पहले लोन चाहता है। हम आशा करते हैं कि एचडीएफसी बैंक के साथ काम करके ग्राहकों को नई और यूज्ड कार के लिए लोन प्राप्त हो सके।’’ कुछ इस तरह का कहना है गिरनारसाॅफ्ट के सीईओ अमित जैन का।
इस मौके पर कारदेखो के प्रेजिडेंट और Gaadi.com के CEO उमंग कुमार ने कहा कि ‘‘हमें अगले चार सालों में डिज़ीटल मार्केटिंग में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी की उम्मीद करते हैं और कारदेखो के माध्यम से हम 1 अरब डाॅलर के वाहन ऋण देने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। यूज्ड कार फाइनेंस का मार्केट काफी बड़ा है और कारदेखो-एचडीएफसी मिलकर इस मार्केट को बनाना चाहते हैं। कार देखो के नेतृत्व में एचडीएफसी का यह निवेश कार खरीदारों के लिए और आॅनलाइन आॅटो फाइनेंस के लिए एक अहम भूमिका अदा करेगा।’’
राकेश सिंह, गु्रप हैड इनवेस्टमेंट बैंकिंग, केपिटल एण्ड कमाॅडिटी मार्केट,एचडीएफसी बैंक, ने बताया कि ‘‘ एचडीएफसी की यह डिजीटल सुविधा ग्राहकों की सुविधा के लिए है। हम हमेशा से ग्राहकों के लिए अच्छे समय और स्थानों पर बेहतर टेकनोलाॅजी और डिजीटल प्लेटफार्म देने का प्रयास करते रहते हैं और कार देखो और गाड़ी में हम नई कारों और इस्तेमाल कारों में एक एकीकृत व्यावसायिक देखते हैं। इसका नेतृत्व एक जोशीली टीम के हाथों में है जो भारतीय कार खरीदारों के लिए सभी तरह के कार खरीद समाधान प्रदान करती है।’’