अगले साल आएगी डेटसन रेडी गो
- 17 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान अपने डेटसन ब्रांड की एक और हैचबैक रेडी गो को लाॅन्च करने की तैयारी में है, जिसकी घोषणा रेनो क्विड को अनव्हील करते हुए रेनो-निसान अलायंस के चैयरमैन कार्लोस घोष पहले ही कर चुके हैं। रेडी गो को निसान अगले साल तक लाॅन्च करेगी, साथ ही इस काॅन्सेप्ट को 2016 के आॅटो एक्सपो में भी शोकेस किया जाएगा। रेनो क्विड और निसान रेडी गो को रेनो-निसान अलायंस CMF-A (कॉमन मॉडयूलर फेमिली) के समान प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा और यही कारण है कि दोनों ही कारों का व्हील आर्च, ग्राउण्ड क्लेरेन्स और एक्सटिरियर मेज़रमेंट काफी हद तक एक समान हो सकता है। रेनो क्विड की तरह ही डेटसन रेडी गो का मुकाबला हुंडई इआॅन, मारूति अल्टो 800 और शेवरले स्पार्क से होगी।
वैसे तो रेनो क्विड के पावर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया, लेकिन इस क्राॅसेवर में 800cc के इंजन के साथ 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है, जिसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि रेडी गो में भी एक समान इंजन और इतने ही गियर बाॅक्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, एक सुझाव रिपोर्ट के अनुसार रेनो क्विड में आॅटोमेटेड-मेनुअल ट्रांसमिशन लगाने की संभावना थी, अगर ऐसा होता है तो डेटसन रेडी गो में भी इसी तरह के फीचर्स से पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता।