होंडा एलिवेट के बूट स्पे स में रखे जा सकते हैं कितने सूटकेस, वीडियो में देखिए इसकी एक झलक
प्रकाशित: अगस्त 02, 2023 03:11 pm । सोनू । honda elevate
- 431 Views
- Write a कमेंट
होंडा एलिवेट के साथ कंपनी जल्द ही भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। होंडा ने इस गाड़ी कीमत को छोड़कर लगभग सभी जानकारियां साझा कर दी है। इसकी बुकिंग और सीरीज प्रोडक्शन शुरू हो गया है, जबकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है।
होंडा एलिवेट में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो इसके मुकाबले में मौजूदा कारों से काफी ज्यादा है। ऐसे में हमने इसके बूट में सामान रखकर यह जांचने की कोशिश की है कि आखिरकार इसमें कितना सामान रखा जा सकता है। इसकी झलक आप नीचे वीडियो में देख सकते हैंः
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एलिवेट कार में पांच मिडियम साइज के ट्रॉली सूटकेस, एक छोटा ट्रॉली बैग और एक डफल बैग रखा जा सकता है। इससे पता चलता है कि इस कार का बूट स्पेस काफी बड़ा है और इसमें आराम से पांच लोगों के लिए वीकंड ट्रिप जितना सामान रख सकते हैं। इस एसयूवी कार की पीछे वाली सीटें 60ः40 रेश्यो में फोल्ड होती है और इन्हें फोल्ड करके आप ज्यादा लगेज स्पेस तैयार कर सकते हैं।
एलिवेट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस एसयूवी कार में हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं मिलेगा, लेकिन कंपनी 2026 तक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी।
इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, और रडार-बेस्ड एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे।
होंडा एलिवेट की कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful