महिंद्रा स्कॉपियो एन के बेस वेरिएंट का जल्द गिर सकता है वेटिंग पीरियड
- जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 और जेड8एल ट्रिम्स में उपलब्ध है स्कॉर्पियो एन
- इस महीने के आखिर तक जेड2 और जेड4 ट्रिम्स का शुरू किया जाएगा मास प्रोडक्शन जिससे कम हो जाएगा इनका वेटिंग पीरियड
- इस बीच इन ट्रिम्स के लिए बुकिंग का एक छोटा हिस्सा फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है।
- 12.14 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत
- पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है जेड4 वेरिएंट,डीजल के साथ 4डब्ल्यूडी का कॉम्बिनेशन और मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के दिए गए हैं ऑप्शंस
देश के कई शहरों में स्कॉर्पियो एन पर वेटिंग पीरियड एक साल से भी उपर चला गया है। जहां इसके टॉप वेरिएंट जेड8एल वेरिएंट्स की डिलीवरी कस्टमर्स को मिल रही है मगर अब कंपनी इसके बेस वेरिएंट्स की डिलीवरी बढ़ाने पर भी फोकस बढ़ाएगी।
हाल ही में कुछ इंवेस्टर्स के साथ हुई एक बैठक में महिंद्रा ऑटो एवं फार्म्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने कहा कि ' हमनें अब तक स्कॉर्पियो एन के टॉप वेरिएंट जेड8एल को प्रायोरिटी पर रखा है जिसका पहले 2.5, 3 महीनों में प्रोडक्शन किया गया। ऐसे में जिन लोगों ने इसके बेस वेरिएंट्स को बुक कराया था उनको काफी ज्यादा वेटिंग पीरियड मिल रहा था मगर अब हम फरवरी के आखिर तक इनका प्रोडक्शन बढ़ाकर फिर से डिलीवरी की वो गति प्राप्त कर लेंगे।'
बता दें कि स्कॉर्पियो एन 5 ट्रिम्स: जेड2,जेड4,जेड6,जेड8 और जेड8एल में उपलब्ध है। अब कंपनी इसके जेड2 और जेड4 वेरिएंट्स को फोकस रखेगी जिनकी कीमत 12.14 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका जेड4 वेरिएंट काफी वर्सेटाइल है जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। वहीं डीजल इंजन के ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया गया है।
इस कार के एंट्री लेवल वेरिएंट्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इनमें डुअल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स एंकरेज, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में ईएससी, और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
महिंद्रा की इस एसयूवी कार में 204 पीएस की पावर देने वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 132पीएस/175पीएस की पावर ट्यूनिंग वाले 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनके साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें डीजल इंजन के साथ टैरेन मोड से लैस ऑल व्हील ड्राइव और मैकेनिकल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल्स का फीचर टॉप ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Vs महिंद्रा एक्सयूवी 700: दोनों में से किस एसयूवी कार को खरीदना चाहेंगे आप?
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर/सफारी,हुंडई क्रेटा/अल्कजार जैसी कारों से है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें
Z6 booked under price protection on 30Jul22 and 7months have passed but we have no update on Z6 booking.