Login or Register for best CarDekho experience
Login

असल में कितना माइलेज देती है फॉक्सवैगन वेंटो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 26, 2020 10:46 am । सोनूफॉक्सवेगन वेंटो

फॉक्सवैगन वेंटो बीएस6 (Volkswagen Vento BS6) को भारत में मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। कंपनी ने इसमें पोलो हैचबैक वाला ही नया 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हमने वेंटो के असल माइलेज का पता लगाने के लिए इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को चलाकर देखा है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहांः-

इंजन

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

110 पीएस

टॉर्क

175 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

एआरआई माइलेज

16.35 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

12.45 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

16.52 किलोमीटर प्रति लीटर

कंपनी के अनुसार यह कार 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि हमारे टेस्ट में इसने सिटी में 12.45 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 16.52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस प्रकार गाड़ी ने हमें हाईवे पर तो कंपनी के बताए आंकड़ों से ज्यादा माइलेज दिया लेकिन सिटी में इसका माइलेज थोड़ा कम ही रहा।

यह भी पढ़ें : पोलो जीटी टीएसआई और वेंटो हाईलाइन प्लस के साथ अब फ्री मिलेगी फोक्सवैगन कनेक्ट डिवाइस

वेंटो कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

सिटीःहाईवे (50:50)

सिटीःहाईवे (25:75)

सिटीःहाईवे (75:25)

14.19 किलोमीटर प्रति लीटर

15.27 किलोमीटर प्रति लीटर

13.26 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आप इस कार को सिटी में ज्यादा और हाईवे पर कम चलाते हैं तो यह आपको करीब 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं यदि आप सिटी में कम और हाईवे राइडिंग में ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तो यह कार आपको करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर-बराबर कार चलाने वालों को इससे 14 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज मिल सकता है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज आपके गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और गाड़ी की स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। यदि आपके पास फॉक्सवैगन वेंटो का ऑटोमैटिक वेरिएंट है तो कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।

यह भी देखें: फॉक्सवैगन वेंटो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2665 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन वेंटो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन वेंटो

फॉक्सवेगन वेंटो

फॉक्सवेगन वेंटो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल17.69 किमी/लीटर
डीजल22.27 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत