• English
  • Login / Register

वोल्वो की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार भारत में 2021 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 07, 2020 12:31 pm । सोनूवोल्वो एक्ससी40 2018-2022

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट
  • वोल्वो ने साल 2019 में एक्ससी40 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड ऑल इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज को शोकेस किया था।
  • कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
  • एक्ससी40 रिचार्ज ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी।
  • इस वोल्वो इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

वोल्वो ने साल 2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज को शोकेस किया था। यह कंपनी की नई एक्ससी40 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड है जो भारत में 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में एक्ससी40 रिचार्ज को 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

वोल्वो एक्ससवी40 रिचार्ज एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में यह कार 400 किलोमीटर के करीब की दूरी तय करेगी। इसमें लगी मोटर 414 पीएस की पावर जनरेट करेगी, जिससे हाईवे पर यह तेज स्पीड पा सकेगी।

कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के फ्लोर के नीचे दोनों एक्सल के बीच में बैटरी को फिट किया जाएगा। इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 40 मिनट लगेंगे। कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका एक अफोर्डेबल वेरिएंट भी लॉन्च करेगी, जबकि भारत में इसका टॉप मॉडल पी8 पेश किया जा सकता है। वोल्वो एक्ससी40 के रेगुलर आईसी इंजन वाले मॉडल की बात करें तो भारत में इसकी प्राइस 39.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

एक्ससी40 रिचार्ज में कवर्ड ग्रिल पर बॉडी कलर पेनल, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ भारी क्लेडिंग जैसे कॉस्मैटिक अपडेट दिए जाएंगे जो इसे रेगुलर एक्ससी40 से अलग दिखाएंगे। इसका इंटीरियर रेगुलर आईसी इंजन वाली एक्ससी40 कार जैसा होगा, हालांकि यहां भी कुछ अपडेट देखने को मिलेंगे। इसमें एडवांस ड्राइवर सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जाएंगे।

भारत में वोल्वो एक्ससी40 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और अपकमिंग ऑडी ई-ट्रॉन से सस्ती होगी।

यह भी पढ़ें : ये हैं नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार

was this article helpful ?

वोल्वो एक्ससी40 2018-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience