Login or Register for best CarDekho experience
Login

वेरिएंट Vs वेरिएंट: वोल्वो एक्ससी40 की तुलना बीएमडब्ल्यू एक्स1 से...

प्रकाशित: जुलाई 26, 2018 05:11 pm । dhruv attriवोल्वो एक्ससी40 2018-2022

Volvo XC40 vs BMW X1: Variants Comparison

वोल्वो ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्ससी40 को भारत में लॉन्च किया है। यह तीन वेरिएंट मोमेंटम, आर-डिजायन और इंस्क्रीप्शन में उपलब्ध है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1 से है। दोनों एसयूवी की कीमत 35 लाख रूपए से 45 लाख रूपए के बीच है। यहां हमने कीमत और फीचर लिस्ट के मोर्चे पर वोल्वो एक्ससी40 की तुलना मुकाबले में मौजूद कार के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

वेरिएंट और कीमत

बीएमडब्ल्यू एक्स1 वोल्वो एक्ससी40
एक्सपेडिशन 34.50 लाख रूपए मोमेंटम 39.9 लाख रूपए
एक्स लाइन 38.50 लाख रूपए आर-डिजायन 42.9 लाख रूपए
एम स्पोर्ट 44.50 लाख रूपए इंस्क्रीप्शन 43.9 लाख रूपए

इंजन और परफॉर्मेंस

बीएमडब्ल्यू एक्स1 वोल्वो एक्ससी40
इंजन क्षमता 1995 सीसी, 4-सिलेंडर 1969 सीसी, 4-सिलेंडर
पावर 190 पीएस 190 पीएस
टॉर्क 400 एनएम 400 एनएम
गियरबॉक्स 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक 8-स्पीड ऑटोमैटिक

Volvo XC40

बीएमडब्ल्यू एक्स1 एक्सलाइन Vs वोल्वो एक्ससी40 मोमेंटम

कीमत में अंतर: बीएमडब्ल्यू एक्स1 एक्सलाइन मिड वेरिएंट है, जबकि वोल्वो एक्ससी40 मोमेंटम बेस वेरिएंट है। कीमत के मामले में वोल्वो एक्ससी 40, बीएमडब्ल्यू एक्स1 से करीब 1.40 लाख रूपए रूपए महंगी है।

कॉमन फीचर: दोनों कारों में फॉक्स स्किड प्लेटें, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, एलईडी हैडलैंप्स, 18 इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, पैनारोमिक ग्लास रूफ, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (मेमोरी फंक्शन के साथ) और सेंट्रल आर्मरेस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दोनों कारों में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर दिए गए हैं।

एक्ससी40 के अतिरिक्त फीचर: दोनों कारों में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को स्टैंडर्ड रखा गया है। वोल्वो एक्ससी40 में 9.0 इंच यूनिट दी गई है, जबकि बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 6.5 यूनिट दी गई है। दोनों में वॉइस कमांड, नेविगेशन, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। वोल्वो एक्ससी40 में फुली-डिजिटल 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्टैंडर्ड रखा गया है। इस में ड्राइवर सीट के नीचे की तरफ स्टोरेज स्पेस, लैन कीपिंग एआईडी, ऑल-व्हील-ड्राइव, हिल डिसेंट और कोलिसन मिटिगेशन कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स1 के अतिरिक्त फीचर: बीएमडब्ल्यू एक्स1 में लॉन्च कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, फॉग लैंप्स, रनफ्लेट टायर, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, ब्रेक इमरजेंसी रिजनरेशन और बीएमडब्ल्यू अटेंशन असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Volvo XC40 vs BMW X1: Variants Comparison

बीएमडब्ल्यू एक्स1 एम स्पोर्ट Vs वोल्वो एक्ससी40 इंस्क्रीप्शन

कीमत में अंतर: ये दोनों टॉप वेरिएंट है। कीमत के मामले में यहां बीएमडब्ल्यू की कार वोल्वो से करीब 60,000 रूपए महंगी है।

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): ऑल-व्हील-ड्राइव, हिल डिसेंट कंट्रोल, पार्क असिस्ट, फॉग लैंप्स और रूफ रेल्स

वोल्वो एक्ससी40 के अतिरिक्त फीचर: हीटेड फ्रंट लैदर सीटें, पावर फोल्डेबल रियर हैडरेस्ट, वायरलैस चार्जिंग, बूट में 12 वॉट का सॉकेट और हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम

बीएमडब्ल्यू के अतिरिक्त फीचर: इस में स्पोर्ट सीटें, नप्पा लैदर स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए स्प्लिट डिस्प्ले और हैड्स अप डिस्प्ले (एचयूडी) मोड जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसे वोल्वो एक्ससी40 से आगे रखते हैं।

यह भी पढें : 2018 ऑडी क्यू5 Vs बीएमडब्ल्यू एक्स3

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 23 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो एक्ससी40 2018-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on वोल्वो एक्ससी40 2018-2022

बीएमडब्ल्यू एक्स1

पेट्रोल20.37 किमी/लीटर
डीजल20.37 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत