• English
  • Login / Register

2018 ऑडी क्यू5 Vs बीएमडब्ल्यू एक्स3

प्रकाशित: जुलाई 16, 2018 01:58 pm । dineshऑडी क्यू5 2018-2020

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

Audi Q5 vs BMW X3

बीएमडब्ल्यू ने इस साल अप्रैल में नई एक्स3 एसयूवी को लॉन्च किया था। इसका मुकाबला इसी साल जनवरी में आई नई ऑडी क्यू5 से है। दोनों कारों में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। एक्स3 में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है, जबकि क्यू5 में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। यहां हमने परफॉर्मेंस और माइलेज के मोर्चे पर दोनों कारों की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

परफॉर्मेंस

Audi Q5

  0 से 100 किमी प्रति घंटा 20 से 80 किमी प्रति घंटा क्वार्टर मील
ऑडी क्यू5 8.37 सेकंड 6.02 सेकंड 16.12 सेकंड
बीएमडब्ल्यू एक्स3 8.25 सेकंड 5.46 सेकंड 16.06 सेकंड

टेस्ट में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के मामले में बीएमडब्ल्यू एक्स3 तेज रही। 20 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने के मामले में भी एक्स3 ने बाजी मारी। यहां एक्स3, क्यू5 से 0.56 सेकंड तेज रही।

BMW X3

माइलेज

BMW X3

  माइलेज का दावा सिटी माइलेज (टेस्ट ड्राइव) हाइवे माइलेज (टेस्ट ड्राइव)
ऑडी क्यू5 17.01 किमी प्रति लीटर 12.29 किमी प्रति लीटर 16.11 किमी प्रति लीटर
बीएमडब्ल्यू एक्स3 16.04 किमी प्रति लीटर 11.56 किमी प्रति लीटर 18.24 किमी प्रति लीटर

कंपनी द्वारा जारी माइलेज के आंकड़ों के हिसाब से ऑडी क्यू5 आगे है। हमारे टेस्ट में सिटी राइड के दौरान ऑडी क्यू5 और हाइवे पर बीएमडब्ल्यू एक्स3 ने ज्यादा माइलेज दिया।

Audi Q5

निष्कर्ष

दोनों कारों की परफॉर्मेंस करीब-करीब एक जैसी है। हाइवे पर एक्स3 की परफॉर्मेंस थोड़ी सी तेज है। अगर आपको हाइवे पर कार चलाने का शौक है तो आपके लिए एक्स3 बेहतर रहेगी। सिटी में ड्राइव करने वाले लोगों के लिए क्यू5 बेहतर है। सिटी में इसका माइलेज एक्स3 से बेहतर है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

ऑडी क्यू5 2018-2020 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on ऑडी क्यू5 2018-2020

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience