पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी बीएमडब्ल्यू एक्स1 फेसलिफ्ट
प्रकाशित: जुलाई 03, 2018 03:50 pm । dinesh । बीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू एक्स1 के फेसलिफ्ट अवतार को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक पेश किया जा सकता है। भारत में यह 2019 में लॉन्च होगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3 और वोल्वो एक्ससी40 से होगा। इसकी कीमत मौजूदा एक्स1 की कीमत के आसपास होगी। मौजूदा बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत 34.50 लाख रूपए से 44.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
कैमरे में कैद हुई अपडेट एक्स1 के आगे और पीछे वाले हिस्से में कई अहम बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। हैडलैंप्स का लेआउट बीएमडब्ल्यू की नई एक्स5, एक्स3 और 8-सीरीज कूपे से मिलता-जुलता है। फेसलिफ्ट एक्स1 की फ्रंट ग्रिल और फ्रंट में भी बदलाव हुआ है। ग्रिल का साइज पहले पहले से बड़ा है।
पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां टेल लैंप्स और रियर बंपर में बंपर में बदलाव हुआ है। बाकी का लेआउट मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ बदलाव केबिन भी नज़र आ सकते हैं।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्स1 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। चर्चाएं हैं कि अपडेट एक्स1 में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 252 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। यही इंजन नई एक्स3 एक्सड्राइव30 आई और 3-सीरीज एम सपोर्ट 330आई में भी दिया गया है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी डीज़ल लॉन्च, कीमत 66.50 लाख रूपए