Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी अक्टूबर 2021 में होगी लॉन्च

संशोधित: मार्च 10, 2021 11:13 am | भानु
1223 Views

  • जून में बुकिंग होगी शुरू जबकि अक्टूबर 2021 में मिलेगी डिलीवरी
  • 418 किलोमीटर होगी इस कार की रेंज
  • 408 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर
  • इनबिल्ट गूगल असिस्ट,डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,राडार बेस्ड सेफ्टी सूट और वोल्वो की वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे मिलेंगे फीचर्स
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी,अपकमिंग जगुआर आई पेस,और ऑडी ई ट्रॉन से ज्यादा अफोर्डेबल होगी ये कार

वोल्वो प्योर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक्ससी40 रिचार्ज के साथ ​कदम रखने जा रही है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में शोकेस किया जा चुका है जिसकी बुकिंग जून 2021 में शुरू होगी। वहीं इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी।

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में ​ट्विन बैट्री सेटअप दिया जाएगा और WLTP (World harmonized Light-duty vehicles Test Procedure) के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार 418 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें दी गई ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर 408 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इस एसयूवी में स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइवट्रेन मिलेगी जिसके रहते इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 4.9 सेकंड का समय लगेगा।

एक्ससी40 रिचार्ज 150 केडब्ल्यू तक के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जो इस एसयूवी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 40 मिनट लगाएगा। इस एसयूवी के साथ ग्राहकों को होम ऑफिस एसी वॉलबॉक्स चार्जर भी दिया जाएगा।

इस अपकमिंग एसयूवी को केवल एक वेरिएंट 'पी8' में पेश किया जा सकता है। एक्ससी40 रिचार्ज अपने आईसी इंजन वाले वर्जन से दिखने में कुछ अलग होगी जिसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें ड्यूल पोर्ट एग्जॉस्ट का फीचर मौजूद नहीं होगा। इसके अलावा अपकमिंग एक्ससी40 इलेक्ट्रिक में थोर हैमर डिजाइन वाली एलईडी लाइटें,बॉडी क्लैडिंग,ड्यूल टोन एक्सटीरियर शेड जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे।

स्टैंडर्ड एक्ससी40 के मुकाबले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के केबिन में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं होगा। इस कार में गूगल असिस्ट के साथ 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,12.3 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,ऑटोनॉमस ब्रेकिंग के साथ राडार बेस्ड सेफ्टी सूट,लेन कीप असिस्ट,6 एयरबैग,अडेप्टि क्रूज कंट्रोल,पावर्ड फ्रंट सीट्स,ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैेसे फीचर्स मिलेंगे।

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की प्राइस 60 लाख रुपये तक हो सकती है जो कि अपने आईसी इंजन वाले वर्जन से अच्छी खासी महंगी होगी। बता दें कि एक्ससी40 का रेगुलर मॉडल 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस में उपलब्ध है। हालांकि एक्ससी40 इलेक्ट्रिक फिर भी मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी,अपकमिंग जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से सस्ती ही पड़ेगी।

Share via

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

4.253 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत