वोल्वो वी-40 और वी-40 क्रॉस कंट्री के फेसलिफ्ट वर्जन से उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 25, 2016 04:37 pm । manish । वोल्वो वी40
- 27 Views
- Write a कमेंट
स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो ने वी-40 हैचबैक और लग्जरी क्रॉसओवर वी-40 क्रॉस कंट्री के फेसलिफ्ट वर्जनों से पर्दा उठाया है। दोनों मॉडलों में सबसे अहम बदलाव हैडलाइट में हुआ है। इन्हें वोल्वो की 'थॉर्स हैमर' डिजायन दिया गया है। कंपनी की एक्ससी-90 एसयूवी और एस-90 लग्जरी सेडान में भी इसी डिजायन की हैडलाइट दी गई हैं। कार के अगले हिस्से में नई डिजायन की ब्लैक मैश ग्रिल दी गई है। फेसलिफ्ट वर्जन में पांच नए कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है। इनमें अमेजन ब्लू, बर्स्टिंग ब्लू, डेनिम ब्लू, मुस्सेल ब्लू और ल्यूमनियस सैंड शेड शामिल है।
फेसलिफ्ट वर्जनों के पावर प्लांट की बात करें तो इनमें 2.0लीटर का टर्बो डीज़ल और 1.6लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। डीज़ल इंजन की ताकत 150बीएचपी और पेट्रोल इंजन की ताकत 180बीएचपी होगी। वोल्वो ने डीज़ल इंजन में थोड़े बदलाव किए हैं। इनकी बदौलत यह कार पहले के मुकाबले कम कार्बन उत्सर्जन करेगी। वी-40 यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली और दुनिया में दूसरी सबसे मशहूर वोल्वो कार है।
यह भी पढ़ें :अगले साल से बिना चाभी के आएंगी इस कंपनी की कारें
0 out ऑफ 0 found this helpful