Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में ये कदम उठाएगी वोल्वो, 5 लाख से 10 लाख रूपए तक सस्ती हो जाएंगी कारें

प्रकाशित: मई 18, 2017 05:19 pm । akas

सुरक्षित कारें बनाने के लिए मशहूर वोल्वो कार कंपनी की भारत में भी अच्छी पहचान है, यहां वोल्वो कारों को सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाता है, जिस वजह से ये दूसरी कंपनियों की लग्ज़री कारों के मुकाबले महंगी होती हैं। कंपनी ने घोषाणा की है कि इसी साल से कंपनी अपनी कारों की भारत में ही एसेंबलिंग शुरू करेगी, जिससे इनकी कीमतें करीब 5 लाख से 10 लाख रूपए कम होंगी।

वोल्वो कारों को बेंगलुरू स्थित कंपनी के प्लांट में एसेंबल किया जाएगा, शुरूआत में वोल्वो के एसपीए मॉड्यूलर व्हीकल आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनी कारों को एसेंबल किया जाएगा, भारत में एसेंबल होने वाली पहली वोल्वो कार एक्ससी90 होगी, इसके बाद एस90 को यहां एसंबेल किया जा सकता है। ये दोनों ही कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं।

वोल्वो एक्ससी90 (डीज़ल/बेस वेरिएंट) की शुरुआती कीमत 71.97 लाख रूपए है, जो 1.28 करोड़ रूपए (प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल) तक जाती है।

वोल्वो के अलावा यहां फिलहाल मर्सिडीज-बेंज, जगुआर, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे दूसरी लग्ज़री कार कंपनियां भी अपनी कारों को एसेंबल करके बेच रही हैं, ऐसे में वोल्वो के लिए स्थानीय स्तर पर कारों को एसेंबल करके बेचना काफी फायदेमंद रहेगा।

भारत के लग्ज़री सेगमेंट में फिलहाल वोल्वो का हिस्सा पांच फीसदी है, पिछले दो सालों में कंपनी की बिक्री में 32 फीसदी का इज़ाफा हुआ है। भारत में वोल्वो की 16 डीलरशिप हैं, जल्द ही लखनऊ और पुणे में भी नई डीलरशिप खोली जानी हैं।

यह भी पढें : वोल्वो ने उठाया बड़ा कदम, नहीं बनाएगी नए डीज़ल इंजन

a
द्वारा प्रकाशित

akas

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत