• English
  • Login / Register

इस तारीख को लॉन्च हो रही है यह पावरफुल वोल्वो कार

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2017 12:24 pm । rachit shadवोल्वो एस60 2015-2020

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो को लग्ज़री और सुरक्षित कारें बनाने के लिए जाना जाता है। परफॉर्मेंस कारों के मामले में कंपनी का नाम संभवतः आखिरी स्थान पर आता है। वोल्वो, एस60 पोलस्टार सेडान से इस सोच को बदलने की ओर बढ़ रही है, यह एक पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाली सेडान है जिसे भारत में 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़ की एएमजी सी43, बीएमडब्ल्यू एम3 और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक से होगा। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 60 लाख से 65 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

एस60 पोलस्टार को स्टैंडर्ड मॉडल के टी6 वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसमें 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पोलस्टार ऑप्टिमाइजेशन पंप मिलेगा, जो 367 पीएस की पावर और 467 एनएम का टॉर्क देगा। स्टैंडर्ड टी6 वेरिएंट की तुलना में इस में 61 पीएस की ज्यादा पावर और 67 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इस में वोल्वो की ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉज़ी भी दी गई है। इस की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.7 सेकंड लगेंगे।

इस में कोई संदेह नहीं है कि एस60 पोलस्टार ज्यादा पावरफुल है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि यहां कंपनी ने सुरक्षित कारें बनाने की अपनी इमेज़ को पीछे छोड़ दिया है। सुरक्षा के लिए इस में एयरबैग और एबीएस के अलावा सेंसर भी दिए हैं जो दुर्घटना को स्थिति को भांप कर खुद ही ब्रेक लगा देते हैं। यह फीचर 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर काम करता है।

was this article helpful ?

वोल्वो एस60 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience