Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 75 लाख रुपए

संशोधित: मार्च 24, 2022 10:53 am | स्तुति | वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

  • वोल्वो ने इस ईवी की प्राइस 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है।

  • इसमें स्टैंडर्ड एक्ससी40 के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें नई ग्रिल और अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

  • इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 660 एनएम है।

  • डब्ल्यूएलटीपी का दावा है कि यह ईवी 418 किलोमीटर की रेंज तय करती है और 150 किलोवाट फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

वोल्वो ने अपने पहले फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी एक्ससी40 कॉम्पेक्ट एसयूवी पर बेस्ड है। इसे सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है। भारत में इसकी प्राइस 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है।

एक्ससी40 रिचार्ज में पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें ईवी स्पेसिफिक ग्रिल और 19-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं। इन दोनों ही एसयूवी कारों के बीच थॉर हैमर इंस्पायर्ड एलईडी हेडलाइट्स और ड्यूल टोन एक्सटीरियर जैसी डिज़ाइन समानताएं हैं। यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार पांच कलर ऑप्शंस डेनिम ब्लू, ब्लैक स्टोन, फ्यूज़न रेड, ग्लेशियर सिल्वर और क्रिस्टल व्हाइट में पेश की गई है।

इसके इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक केबिन लेआउट के लिए दो अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस स्टैंडर्ड लैदर और नप्पा लैदर दिए गए हैं। इस ईवी की फीचर लिस्ट में ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, 12-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलैस फोन चार्जिंग शामिल हैं। इसके अलावा वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में टायर प्रेशर मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें लेन कीप असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 660 एनएम है। यह गाडी ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ आती है। डब्ल्यूएलटीपी का दावा है कि यह गाड़ी 418 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है और 150 किलोवाट तक की फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इस ईवी की बैटरी 40 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है।

एक्ससी40 रिचार्ज का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। लेकिन, इसका कम्पेरिज़न मर्सिडीज़ बेंज इक्यूसी, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और ऑडी ई-ट्रोन से जरूर रहेगा। लेक्सस ने भी ऑल-इलेक्ट्रिक यूएक्स 300ई क्रॉसओवर की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है। यहां इस कार को 2022 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : भारत में एक छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर विचार कर रही है स्कोडा-फोक्सवैगन

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1486 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत