Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन वर्ट्स Vs स्कोडा स्लाविया Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना Vs मारुति सुजुकी सियाज : प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: जून 13, 2022 01:50 pm | स्तुति | फॉक्सवेगन वर्टस

फोक्सवैगन वर्ट्स भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी प्राइस 11.22 लाख रुपये से शुरू होकर 17.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है जिसके चलते यह सेगमेंट की सबसे महंगी कार साबित होती है।

वर्ट्स ने फोक्सवैगन इंडिया के लाइनअप में ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर वेंटो की जगह ली है। यह बड़ी कार है जो दमदार फीचर्स से भी लैस है। लुक्स के मामले में भी यह बेहद आकर्षक है। इसके बेस वेरिएंट की ज्यादा प्राइस बिलकुल वाजिब लगती है क्योंकि इसमें एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। यहां देखिए प्राइस के मोर्चे पर वर्ट्स प्रतिद्वंदी कारों को कहां तक देगी टक्कर:

पेट्रोल-मैनुअल

फोक्सवैगन वर्ट्स

स्कोडा स्लाविया

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी

हुंडई वरना

मारुति सुजुकी सियाज

एक्टिव - 10.99 लाख रुपये

एस - 10.9 लाख रुपये

कम्फर्टलाइन - 11.22 लाख रुपये

वी - 11.46 लाख रुपये

एसएक्स -11.24 लाख रुपये

हाइलाइन - 12.98 लाख रुपये

एम्बिशन - 12.69 लाख रुपये

वीएक्स - 12.92 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) - 3.06 लाख रुपये

स्टाइल एनएसआर - 13.99 लाख रुपये

जेडएक्स - 13.91 लाख रुपये

टॉपलाइन - 14.42 लाख रुपये

स्टाइल - Rs 14.39 लाख रुपये

स्टाइल 1.5 टीएसआई - 16.79 लाख रुपये

  • सेगमेंट में पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी के बाद वर्ट्स दूसरी ऐसी कार है जिसके बेस वेरिएंट की प्राइस सबसे ज्यादा है, लेकिन यहां यह इस लिस्ट का सबसे महंगा मॉडल नहीं है। स्कोडा स्लाविया का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ आने वाला वेरिएंट सबसे महंगा है।
  • वर्ट्स में केवल दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर टर्बो (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो (150 पीएस) दिए गए हैं। इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • इस लिस्ट में मारुति सियाज सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है। इसका टॉप मैनुअल वेरिएंट वर्ट्स के एंट्री लेवल वेरिएंट से 32,000 रुपये सस्ता है। यह गाड़ी 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सबसे खराब परफॉर्मेंस देती है।

  • स्कोडा स्लाविया और वर्ट्स में एक जैसे पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। प्राइस बढ़ने के बावजूद भी स्लाविया की एंट्री लेवल प्राइस कम है। इसका टॉप स्टाइल पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट वर्ट्स के टॉपलाइन वेरिएंट से थोड़ा सस्ता है। कंपनी ने सप्लाई की समस्या के कारण हाल ही में इसके स्पेशल वेरिएंट स्टाइल एनएसआर को भी लॉन्च किया है। इस वेरिएंट में सनरूफ का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
  • हुंडई वरना के मिड वेरिएंट एसएक्स की प्राइस वर्ट्स के बेस वेरिएंट के बराबर है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ मैनुअल शिफ्टर नहीं मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) की प्राइस वर्ट्स और स्लाविया के मिड-वेरिएंट के बराबर है। हालांकि, इसमें छह एयरबैग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स जरूर मिलते हैं।

  • सिटी और वरना इस सेगमेंट की एकमात्र ऐसी सेडान कारें हैं जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। होंडा की इस सेडान कार में 19.5 लाख प्राइस पर सेगमेंट फर्स्ट पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलती है।

पेट्रोल-ऑटोमेटिक

फोक्सवैगन वर्ट्स

स्कोडा स्लाविया

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी

हुंडई वरना

मारुति सुजुकी सियाज

अल्फा एटी - 11.99 लाख रुपये

वी सीवीटी - 12.86 लाख रुपये

एसएक्स सीवीटी - 12.46 लाख रुपये

एम्बिशन एटी - 13.89 लाख रुपये

हाइलाइन एटी - 14.28 लाख रुपये

वीएक्स सीवीटी - 14.22 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) सीवीटी - 14.31 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी - 14.36 लाख रुपये

टॉपलाइन एटी - 15.72 लाख रुपये

स्टाइल एटी - 15.79 लाख रुपये

जेडएक्स सीवीटी - 15.21 लाख रुपये

जीटी प्लस 1.5 डीएसजी - 17.92 लाख रुपये

स्टाइल 1.5 डीएसजी - 18.39 लाख रुपये

  • फोक्सवैगन वर्ट्स के पेट्रोल-ऑटोमेटिक वर्जन की शुरूआती प्राइस सबसे ज्यादा है, जबकि स्लाविया यहां सबसे महंगी कार है। वहीं, मारुति सियाज सबसे अफोर्डेबल कार है।
  • वर्ट्स और स्लाविया में 1.0 टीएसआई इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 1.5 टीएसआई के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स मिलते हैं।

  • होंडा सिटी में हुंडई वरना की तरह ही नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, वरना के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है।

  • सियाज़ में 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 284 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल19.36 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल20.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति सियाज

पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत