• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस इन छह कलर ऑप्शन में मिलेगी, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 09, 2022 01:11 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

  • यह छह कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें ब्लू एक्सक्लूसिव शेड होगा।
  • जीटी वेरिएंट में रूफ और अलॉय व्हील के साथ ब्लैक एलिमेंट्स मिलेंगे।
  • इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
  • यह 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी।
  • इसे मई लॉन्च किया जाएगा और इसकी प्राइस 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

फोक्सवैगन ने वर्टस सेडान से पर्दा उठा दिया है जिसे वेंटो सेडान से रिप्लेस किया जाएगा। कंपनी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ही कलर ऑप्शन की भी जानकारी साझा कर दी है। यह छह कलर में मिलेगी।

यहां देखिए इसके हर कलर शेड की तस्वीरेंः-

  • केंडी व्हाइट

  • वाइल्ड चेरी रेड

  • रिफ्लेक्स सिल्वर

  • कार्बन स्टील ग्रे

  • करकुमा येलो

  • राइजिंग ब्लू मैटेलिक

वेंटो सेडन में कैंडी व्हाइट, रिफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टी ग्रे कलर ऑप्शन पहले से दिए गए थे जबकि वाइल्ड रेड और करकमा येलो कलर शेड टाइगन में देखने को मिलते हैं। राइजिंग ब्लू मैटेलिक वर्टस का एक्सक्लूसिव कलर शेड है। इसके जीटी वेरिएंट में सभी कलर शेड के साथ ब्लैक रूफ, ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक ओआरवीएम मिलेंगे।

वर्टस सेडान में सिंगल पैन सनरूफ, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइटें और एलईडी टेललाइटें दी गई है। इसके इंटीरियर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।

फोक्सवैगन की यह अपकमिंग सेडान कार दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 115पीएस 1.0 लीटर (6-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 6-स्पीड एटी) और 150पीएस 1.5 लीटर (6-स्पीड एमटी और ऑप्शनल 7-स्पीड डीएसजी) में मिलेगी। 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देगी जिससे कार का माइलेज थोड़ा बढ़ जाएगा।

volkswagen virtus

फोक्सवैगन वर्टस को भारत में मई में लॉन्च किया जाएगा। यहां इस कार की प्राइस 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया से होगा।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन वर्टस की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience