• English
  • Login / Register

अब फॉक्सवैगन की कारों को मेंटेन करना होगा सस्ता, कंपनी पार्ट्स की कीमत और रिपेयर कॉस्ट में करेगी कटौती

संशोधित: मार्च 30, 2021 01:47 pm | सोनू

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट
  • कंपनी कारों के पार्ट्स 3 से 13 प्रतिशत तक सस्ते करेगी जबकि इंजन ऑयल की कीमत 32 प्रतिशत तक घटाएगी।
  • सर्विस पैकेज की कॉस्ट 23 प्रतिशत तक कम होगी।
  • कंपनी अब छोटे कंपोनेंट भी बेचेगी जिससे ग्राहकों को किसी एक पार्ट को पूरा ना बदलवाना पड़े।

Volkswagen To Reduce Cost Of Ownership With More Affordable Parts And Repairs

नई गाड़ी खरीदते समय ग्राहक कार की मेंटेनेंस कॉस्ट को ज्यादा अहमियत देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की कई बड़ी कार कंपनियां पार्ट्स को यहीं तैयार कर रही है जिसके चलते ग्राहकों को गाड़ियों के पार्ट्स कम रेट पर उपलब्ध हो रहे हैं। वहीं इंटरनेशनल ब्रांड्स की कारों के पार्ट्स महंगी रेट पर मिलते हैं, क्योंकि इन्हें बाहर से इंपोर्ट किया जाता है। अब फॉक्सवैगन ने कारों के पार्ट्स की रेट और सर्विस कॉस्ट को कम करने की योजना बनाई है, जिससे ग्राहकों को गाड़ी के मेंटेनेंस पर ज्यादा खर्चा ना करना पड़े।

फॉक्सवैगन के अनुसार कारों के पार्ट्स की कीमत 3 से 13 प्रतिशत तक कम की जाएगी। वहीं इंजन ऑयल (केवल पेट्रोल मॉडल) की रेट 32 प्रतिशत और सर्विस पैकेज की कॉस्ट 23 प्रतिशत तक कम की जाएगी। इसके अलावा कंपनी यहां पर छोटे कंपोनेंट की भी सप्लाई करेगी जिससे कार के किसी एक पार्ट को पूरा ना बदलाकर उन्हें सही करवाया जा सकेगा।

2021 Volkswagen Tiguan

इसके अलावा फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्विस कॉस्ट एस्टीमेट विजिट भी लगाया है। इस फीचर के चलते ग्राहक अपनी गाड़ी को ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले जाने से पहले कार की संभावित मेंटेनेंस कॉस्ट का पहले ही पता कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक यहां से कार, पावरट्रेन और सर्विस इंटरवेल की जानकारी भी ले सकते हैं। यहां से ग्राहक यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि वे कौनसे पार्ट्स बदलवाना है। साइट पर जो भी सर्विस कॉस्ट बताई जाएगी उसमें लेबर चार्ज भी शामिल रहेगा।

जैसे ही कार सर्विस सेंटर पर जाएगी और इसकी सर्विस शुरू होगी, तब फॉक्सवैगन वाले कार मालिक से वीडियो कॉल पर गाड़ी की सर्विस के लिए डिस्कस करेंगे और ग्राहक की सहमति मिलने पर उसका काम शुरू करेंगे।

पार्ट्स की कीमतें कम होने के चलते अब ग्राहक पोलो, एमियो (बंद हो चुका मॉडल), वेंटो और अपकमिंग टाइगन जैसी मेड इन इंडिया कारों को कम खर्चे में मेंटेन कर सकेंगे। वहीं टी-रॉक, टिग्वान, टिग्वान ऑलस्पेस और पसात जैसे इंपोर्टेड मॉडल की सर्विस कॉस्ट भी घट जाएगी।

यह भी पढ़ें : नई फोक्सवैगन पोलो भारत में 2023 तक हो सकती है लॉन्च, मौजूदा मॉडल से होगी महंगी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience