Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस फेसलिफ्ट से 12 मई को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: मई 06, 2021 03:33 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

  • अपडेट टिग्वान ऑलस्पेस के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव होंगे।
  • इसमें नए अलॉय व्हील्स, शार्प एलईडी हेडलैम्प, मुड़े हुए एलईडी टेललैंप्स और नया फोक्सवैगन लोगो दिया जाएगा।
  • इसमें नए डिज़ाइन का स्टीयरिंग व्हील, अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच बेस्ड एसी कंट्रोल्स और एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है।
  • नई टिग्वान ऑलस्पेस में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ मिलना जारी रहेगा।
  • भारत में इस कार को 2021 के अंत तक या फिर 2022 के शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है।

फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस फेसलिफ्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 मई को पर्दा उठाएगी। यह टिग्वान कार का 7-सीटर वर्जन है जो लंबे व्हीलबेस के साथ आता है। हाल ही में कंपनी ने इस अपकमिंग कार की टीजर इमेज जारी थी। इस अपडेट एसयूवी कार के एक्सटीरियर और केबिन की स्टाइलिंग पहले से एकदम नई होगी। इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।

इससे पहले इस कार की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी जिनके अनुसार नई टिग्वान ऑलस्पेस में अपडेट टिग्वान वाले ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसकी टीज़र इमेज में एलईडी लाइटिंग के साथ नए डिज़ाइन के टेललैंप्स, शार्प क्रीज़ लाइंस और ऊंचा रूफ देखने को मिला है। अनुमान है कि इसमें नए डिज़ाइन के बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, नया फोक्सवैगन लोगो, शार्प एलईडी हेडलैंप्स, नए डिज़ाइन के एग्ज़हॉस्ट और नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

इसके केबिन में नए फीचर्स के तौर पर नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-बेस्ड एसी कंट्रोल्स और एम्बिएंट लाइटिंग दिया जा सकता है। साथ ही इस कार में नई अपहोल्स्ट्री और कई अतिरिक्त कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिल सकते हैं।

नई टिग्वान ऑलस्पेस कार में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले ही 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर और हेडलैंप्स, एलईडी लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स फीचर्स मिलने जारी रह सकते हैं।

ऑलस्पेस कार के भारतीय वर्जन में नौ एयरबैग, पार्क असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर्स दिए गए थे। यही फीचर्स इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन में भी देखने को मिल सकते हैं।

इस अपकमिंग कार की पावरट्रेन में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। फेसलिफ्ट टिग्वान ऑलस्पेस कार में पहले की तरह ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जाएगा। साथ ही इसमें फोक्सवैगन की 4 मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन भी मिलेगी।

फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस कार भारत में पहले से ही उपलब्ध है। इसे यहां सीबीयू रूट के जरिये बेचा जाता है। वर्तमान में भारत में टिग्वान ऑलस्पेस कार की प्राइस 34.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को इस साल के अंत या फिर 2022 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, एमजी ग्लॉस्टर और अपकमिंग स्कोडा कोडिएक पेट्रोल से होगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2734 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस पर अपना कमेंट लिखें

R
rudra raj
May 12, 2021, 9:40:28 AM

What is the launch timing of this Car on 12 th May ?

और देखें on फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल17.01 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत