2021 फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक
प्रकाशित: मार्च 26, 2021 11:20 am । सोनू । फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
- टिग्वान ऑलस्पेस से 2017 में पर्दा उठा था और इसका इंपोर्टेड मॉडल 2020 में भारत में लॉन्च हुआ था।
- इसके फेसलिफ्ट मॉडल को चीन में देखा गया है।
- भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
फॉक्सवैगन टिग्वान को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पिछले साल ही फेसलिफ्ट अपडेट मिल गया था। इसका डिजाइन लेआउट पहले वाले मॉडल जैसा ही है। अब चीन में इसके 7 सीटर वर्जन टिग्वान ऑलस्पेस का फेसलिफ्ट मॉडल देखा गया है।
नई टिग्वान ऑलस्पेस का डिजाइन लेआउट इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है। इसके हेडलैंप को स्वेप्ट-बेक लुक दिया गया है। इसकी ग्रिल में पहले की तरह क्रोम होरिजोंटल स्लेट लगी है, हालांकि इस बार यह थोड़ी बाहर की तरफ उभरी हुई है। इसके बंपर को नया डिजाइन दिया गया है। इसमें नया एयरडैम और फॉग लैंप जैसे अपडेट भी दिए गए हैं।
कुल मिलाकर न्यू टिग्वान ऑलस्पेस काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश नज़र आ रही है। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन नया है। इसके व्हील ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई टिग्वान ऑलस्पेस जैसे ही नज़र आ रहे हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके भारतीय मॉडल के व्हील की साइज इससे अलग हो सकती है।
कार के पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां भी कुछ अपडेट हुए हैं। कपनी ने इसके टेललैंप में एलईडी एलिमेंट और रियर बंपर पर क्रोम स्ट्रीप दी है जो एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैली हुई है। इसके एग्जॉस्ट को भी नया स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह अपडट इसके परफॉर्मेंस आर मॉडल में दिए जा सकते हैं, जिसके भारत में आने की संभावनाएं नहीं हैं। कार के इंटीरियर की फोटोज अभी सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि कंपनी इसके इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी।
भारत में टिग्वान ऑलस्पेस के मौजूदा मॉडल को इंपोर्ट करके बेचा जाता है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इसका फर्स्ट बैच इंपोर्ट किया था। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका सेकंड बैच इंपोर्ट हो रहा है और जल्द ही यह शोरूम पर उपलब्ध हो जाएगी।
फेसिलफ्ट फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस को भारत में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की तरह इसे भी सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। वर्तमान में इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स और 4 मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।
यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट मई तक होगी लॉन्च, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस को देगी टक्कर
0 out ऑफ 0 found this helpful