Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन टाइगन के नए जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन वेरिएंट्स से उठा पर्दा, बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: मार्च 21, 2024 03:02 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

टाइगन के नए वेरिएंट्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें ब्लैक अलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम शामिल है

  • टाइगन अब तीन वेरिएंट लाइन - जीटी ऐज, क्रोम और स्पोर्ट में मिलेगी।

  • न्ए जीटी लाइन वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि जीटी प्लस स्पोर्ट में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

  • एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ब्लैक अलॉय व्हील और रेड पेंटेड ब्रेक क्लिपर शामिल है।

  • इन नए वेरिएंट्स के केबिन में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • टाइगन की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • टाइगन के नए वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा अप्रैल 2024 में हो सकती है।

फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी के दो नए जीटी वेरिएंट्स - टाइगन जीटी लाइन और टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट से पर्दा उठाया है। इन दोनों वेरिएंट्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं और इन्हें स्पोर्टी टच दिया गया है। इनमें 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। नए वेरिएंट्स में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

स्पोर्टी ब्लैक और रेड एलिमेंट्स

टाइगन के जीटी वेरिएंट्स में स्मोक्ड आउट हेडलाइटें, फ्रंट और रियर अंडरबॉडी डिफ्यूजर पर डार्क फिनिश, और ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल, साइड फेंडर और बूटलिड पर रेड जीटी बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा इसमें रेड-पेंटेड ब्रेक क्लिपर्स भी दिए गए हैं। जीटी लाइन वेरिएंट में फेंडर व टेलगेट पर ‘जीटी लाइन’ बैजिंग दी गई है, जबकि टीएसआई बैज को ब्लैक कलर में रखा गया है।

टाइगन जीटी लाइन और टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट्स के केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम और सीट अपहोल्स्ट्री, और रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स, स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील पर रेड स्टिचिंग और मैटेलिक पेडल भी दिए गए हैं।

1.5-लीटर टीएसआई जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में सीटों पर रेड स्टिचिंग और बैकरेस्ट पर ‘जीटी’ ब्रांडिंग दी गई है, जबकि 1-लीटर टीएसआई जीटी लाइन वेरिएंट में सीट व स्टीयरिंग व्हील पर क्रिस्टल ग्रे कलर की स्टिचिंग की गई है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा और वरना में मिली तकनीकी खामी, कंपनी ने वापस बुलाई 7698 कारें

1-लीटर और 1.5-लीटर इंजन में उपलब्ध

टाइगन जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट वेरएंट के इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैंः

वेरिएंट

जीटी लाइन स्पोर्ट

जीटी प्लस स्पोर्ट

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी

*एटीः टॉर्क कनवर्टर / डीसीटीः ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (ऑटोमेटिक)

फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं

टाइगन की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं। इसके टॉप डायनामिक लाइन वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दी गई है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

न्यू वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट

टाइगन के नए वेरिएंट्स के अलावा फोक्सवैगन वर्टस का भी नया जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट पेश किया जाएगा। इवेंट में इसका कॉन्सेप्ट शोकेस किया गया, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर पर इसी की तरह ब्लैक और रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं। वर्टस का ये नया वेरिएंट इस साल के मध्य तक लॉन्च हो सकता है।

प्राइस और कंपेरिजन

वर्तमान में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। नए जीटी स्पोर्ट वेरिएंट्स की प्राइस की घोषणा अगले महीने हो सकती है। नए जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट का मुकाबला हुंडई क्रेटा एन लाइन और किया सेल्टोस जीटीएक्स से रहेगा।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 310 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल20.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत