फॉक्सवेगन पोलो में जुड़ा नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन
प्रकाशित: मार्च 12, 2018 12:15 pm । dhruv attri । फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने पोलो हैचबैक को नए 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया है। नए इंजन को 1.2 लीटर एमपीआई इंजन की जगह रीप्लेस किया गया है। यह पहले से छोटा लेकिन ज्यादा पावरफुल इंजन है। कंपनी यही इंजन एमियो सेडान में भी देगी।
नया इंजन | पुराना इंजन | |
इंजन क्षमता | 1.0 लीटर एमपीआई | 1.2 लीटर एमपीआई |
पावर | 76 पीएस | 75 पीएस |
टॉर्क | 95 एनएम | 110 एनएम |
माइलेज | 18.78 किमी प्रति लीटर | 16.47 किमी प्रति लीटर |
पहले की तुलना में नए इंजन में 1 पीएस की ज्यादा पावर मिलती है। इसका माइलेज पहले की तुलना में 2 किमी प्रति लीटर बढ़ा है। पोलो के डीज़ल वेरिएंट में पहले वाला 1.5 लीटर इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। इसका माइलेज 20 किमी प्रति लीटर है।
यूरोप में उपलब्ध छठवीं जनरेशन की पोलो में भी 1.0 लीटर एमपीआई इंजन लगा है। यूरोपीय मॉडल में यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 65 पीएस और दूसरे की पावर 75 पीएस है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
फॉक्सवेगन पोलो में नया पेट्रोल इंजन के आने के बाद यह सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार बन गई है। इसके मुकाबले में मौजूद रेनो क्विड और मारूति सेलेरियो में 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क मिलता है। इससे भी ज्यादा पावरफुल कार की चाहत रखने वाले पोलो जीटी को ले सकते हैं। पोलो जीटी पेट्रोल में 1.2 लीटर का टीएसआई इंजन लगा है, जो 105 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।
यह भी पढें : भारत में दस्तक दे सकती है फॉक्सवेगन की ये नई परफॉर्मेंस कार