फोक्सवैगन पोलो और वेंटो की प्राइस में हुआ इजाफा, 27000 रुपये तक बढ़े दाम

प्रकाशित: सितंबर 02, 2021 04:20 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन पोलो

  • 981 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Polo And Vento Get Costlier By Up To Rs 27,000

  • फोक्सवैगन ने पोलो की प्राइस में 26,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
  •  वेंटो कार की कीमतें 27,000 रुपये तक बढ़ गई हैं।
  • टी-रॉक और टिग्वान ऑलस्पेस की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

फोक्सवैगन ने पोलो और वेंटो की कीमतें 27,000 रुपये तक बढ़ा दी है। कंपनी ने इन कारों की प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है। हालांकि, 31 अगस्त से पहले की गई बुकिंग पर पुरानी कीमतें ही लागू रहेंगी।

यहां देखें इन दोनों मॉडल्स की वेरिएंट वाइज़ कीमतें:-

पोलो

Volkswagen Polo And Vento Get Costlier By Up To Rs 27,000

वेरिएंट 

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

1-लीटर नॉन टर्बो

     

ट्रेंडलाइन (नॉन-मैटेलिक)

  6.17 लाख रुपये

6.27 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

ट्रेंडलाइन (मैटेलिक))

6.27 लाख रुपये

6.37 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

कम्फर्टलाइन (नॉन-मैटेलिक)

7.11 लाख रुपये

7.22 लाख रुपये

+ 11,000 रुपये

कम्फर्टलाइन (मैटेलिक)

7.21 लाख रुपये

7.32 लाख रुपये

+11,000 रुपये

1- लीटर टर्बो

     

कम्फर्टलाइन (नॉन-मैटेलिक)

7.41  लाख रुपये

7.60  लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

कम्फर्टलाइन (मैटेलिक)

7.51  लाख रुपये

7.70 लाख रुपये

+  19,000 रुपये

कम्फर्टलाइन एटी (नॉन-मेटेलिक)

  8.51 लाख रुपये

8.70  लाख रुपये

+  19,000 रुपये

कम्फर्टलाइन एटी (मेटेलिक)

  8.61 लाख रुपये 

8.80 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एमटी

  8.49  लाख रुपये

8.75 लाख रुपये

+  26,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एटी

  9.60  लाख रुपये

9.75  लाख रुपये

+  15,000 रुपये

जीटी एटी

10 लाख रुपये

  10 लाख रुपये

--

  • फोक्सवैगन ने पोलो जीटी को छोड़कर पोलो कार के सभी वेरिएंट्स की प्राइस में इज़ाफा किया है। पोलो जीटी वेरिएंट की प्राइस पहले की तरह अब भी 10 लाख रुपये है।

वेंटो

Volkswagen Polo And Vento Get Costlier By Up To Rs 27,000

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

कम्फर्टलाइन

10  लाख रुपये

10  लाख रुपये

--

हाईलाइन एमटी

10  लाख रुपये

10 लाख रुपये

--

हाईलाइन एटी

12.49  लाख रुपये

12.70  लाख रुपये

+ 21,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एमटी

12.52  लाख रुपये

12.75 लाख रुपये

+ 23,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एटी

13.83 लाख रुपये

14.10  लाख रुपये

+  27,000 रुपये

  • वेंटो के कम्फर्टलाइन और हाईलाइन एमटी वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इनकी प्राइस अब भी 10 लाख रुपये है।
  • फोक्सवैगन ने वेंटो के बाकी वेरिएंट्स की प्राइस में 27000 रुपये तक का इज़ाफा कर दिया है।

Volkswagen Taigun

कंपनी ने टी-रॉक और टिग्वान ऑलस्पेस की प्राइस नहीं बढ़ाई है, इनकी कीमतें अब भी क्रमशः 21.35 लाख रुपये और 34.20 लाख रुपये है। भारत में फोक्सगैगन अपनी टाइगन एसयूवी को 23 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। वहीं, 2021 टिग्वान को इस साल अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience