• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन पोलो और वेंटो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 13, 2018 12:53 pm । raunakफॉक्सवेगन पोलो 2015-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Polo Pace

फॉक्सवेगन ने पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। पोलो के लिमिटेड एडिशन को पोलो पेस और वेंटो के स्पेशल एडिशन को वेंटो स्पोर्ट नाम से उतारा गया है। पोलो पेस को कंफर्टलाइन और वेंटो स्पोर्ट को हाइलाइन प्लस वेरिएंट पर तैयार किया गया है। पोलो पेस की कीमत 5.99 लाख रूपए और वेंटो स्पोर्ट की कीमत 11.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Volkswagen Vento Sport

वेंटो स्पोर्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इस में नए कलर का विकल्प भी शामिल किया गया है। वहीं बात करें तो पोलो पेस की तो इस में 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। पोलो पेस में नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन हाल ही में कंपनी ने पोलो हैचबैक में शामिल किया है। इसकी पावर 76 पीएस और टॉर्क 95 एनएम है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि स्पेशल एडिशन आने के बाद पोलो और वेंटो की बिक्री में इजाफा होगा। चर्चाएं हैं कि जब तक कंपनी नई जनरेशन की पोलो और वेंटो को नहीं लाती है तब तक इनके और भी कई स्पेशल एडिशन पेश किए जा सकते हैं। आने वाले कुछ सालों में नई जनरेशन की पोलो और वेंटो को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढें : मिलिये फॉक्सवेगन की नई पोलो हैचबैक से...

Volkswagen Polo Pace

फॉक्सवेगन ने पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। पोलो के लिमिटेड एडिशन को पोलो पेस और वेंटो के स्पेशल एडिशन को वेंटो स्पोर्ट नाम से उतारा गया है। पोलो पेस को कंफर्टलाइन और वेंटो स्पोर्ट को हाइलाइन प्लस वेरिएंट पर तैयार किया गया है। पोलो पेस की कीमत 5.99 लाख रूपए और वेंटो स्पोर्ट की कीमत 11.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Volkswagen Vento Sport

वेंटो स्पोर्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इस में नए कलर का विकल्प भी शामिल किया गया है। वहीं बात करें तो पोलो पेस की तो इस में 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। पोलो पेस में नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन हाल ही में कंपनी ने पोलो हैचबैक में शामिल किया है। इसकी पावर 76 पीएस और टॉर्क 95 एनएम है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि स्पेशल एडिशन आने के बाद पोलो और वेंटो की बिक्री में इजाफा होगा। चर्चाएं हैं कि जब तक कंपनी नई जनरेशन की पोलो और वेंटो को नहीं लाती है तब तक इनके और भी कई स्पेशल एडिशन पेश किए जा सकते हैं। आने वाले कुछ सालों में नई जनरेशन की पोलो और वेंटो को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढें : मिलिये फॉक्सवेगन की नई पोलो हैचबैक से...

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience