फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में मई 2025 में होगी लॉन्च
-
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में मई 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।
-
इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (265 पीएस) दिया जाएगा जिसके जरिए यह 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 5.9 सेकंड में पकड़ लेगी।
-
कड़े सस्पेंशन, रेस्पॉन्सिव स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड ब्रेक्स के साथ यह ज्यादा एंगेजिंग ड्राइव एक्सपीरिएंस देगी।
-
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के आसपास रखी जा सकती है।
फोक्सवैगन अपनी गोल्फ जीटीआई कार को भारत में मई 2025 में लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने टिग्वान आर-लाइन को लॉन्च किया है और अब जल्द इस गाड़ी के साथ हॉट हैचबैक सेगमेंट में कदम रखेगी। यह गाड़ी भारत में इंपोर्ट करके बेची जाएगी और यहां इसकी केवल कुछ यूनिट्स ही उतारी जाएंगी। स्कोडा ऑक्टाविया आरएस (200 यूनिट्स) के मुकाबले फोक्सवैगन इंडिया अपनी गोल्फ जीटीआई कार की ज्यादा यूनिट्स उतार सकती है।
यदि आप फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई परफॉरमेंस हैचबैक को घर लाने के इच्छुक हैं तो इससे जुड़ी जानकारी यहां देख सकते हैं :-
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई से जुड़ी जानकारी
गोल्फ जीटीआई का एस्थेटिक परफॉरमेंस कार जैसा है। इसमें रेड ब्रेक कैलिपर और स्लीक डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। इस गाड़ी की हाइट काफी लो है जिससे इसका लुक अग्रेसिव लगता है।
आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट और स्लीक ग्रिल दी गई है। इसमें डीआरएल्स के ऊपर की तरफ रेड कलर्ड स्ट्रिप दी गई है जो इसके एक्सटीरियर को अच्छा कॉन्ट्रास्ट दे रही है। इसमें बंपर पर हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है और इस पर फॉग लैंप को साफ सुथरे तरीके से इंटीग्रेट भी किया हुआ है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, इसमें चारों व्हील्स पर रेड ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं। फ्रंट डोर पर इसमें रेड जीटीआई बैजिंग दी गई है।
पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड टेललाइट और सर्कुलर ड्यूल एग्ज़हॉस्ट पाइप (दोनों साइड पर) दिया गया है।
इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम दी जाएगी जो इसे स्पोर्टी लुक देगी। इसमें टार्टन सीटें दी गई हैं जो कि फोक्सवैगन जीटीआई मॉडल्स के साथ मिलने वाला ट्रेडिशनल डिजाइन टच है। इस हॉट हैचबैक कार में फ्रंट सीटों पर भी जीटीआई बैजिंग दी गई है जो रेड कलर में एम्बॉस्ड है।
गोल्फ जीटीआई अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 12.9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेड अप डिस्प्ले, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, हीटेड फ्रंट सीटें और थ्री-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ही 2 लाख कारें असेंबल करने का बनाया रिकॉर्ड
इंजन
गोल्फ जीटीआई अंतरराष्ट्रीय वर्जन में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
265 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी* |
*डीसीटी = ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
टिग्वान आर-लाइन की तरह गोल्फ जीटीआई में भी डायनामिक चेसिस कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है जो चुने गए ड्राइव मोड के अनुसार सस्पेंशन की स्टिफनेस को मॉडिफाई करेगा। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 5.9 सेकंड में पकड़ लेगी और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे है।
प्राइस व कंपेरिजन
गोल्फ जीटीआई की कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।