फोक्सवैगन वेंटो के कुछ वेरिएंट्स हुए बंद

प्रकाशित: जनवरी 28, 2022 05:30 pm । सोनूफॉक्सवेगन वेंटो

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन वेंटो का बेस वेरिएंट कंफर्टलाइन और टॉप मॉडल हाईलाइन प्लस एमटी बंद हुआ है।

Volkswagen Vento

  • वेंटो के इन दोनों वेरिएंट की प्राइस क्रमशः 9.99 लाख और 13.06 लाख रुपये थी।
  • दोनों वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया था।
  • हाईलाइन एमटी अब इसका नया बेस मॉडल है जिसकी प्राइस 9.99 लाख रुपये है।
  • मार्च में कंपनी इसकी जगह लेने वाली वर्टस सेडान से पर्दा उठाएगी।

फोक्सवैगन ने वेंटो सेडान के कुछ वेरिएंट्स बंद किए हैं। कंपनी ने इसका बेस मॉडल कंफर्टलाइन और टॉप मॉडल हाईलाइन प्लस एमटी बंद किया है, इनकी प्राइस क्रमशः 9.99 लाख और 13.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

फोक्सवैगन वेंटो सेडान कार अब दो वेरिएंट्स हाईलाइन और हाईलाइन प्लस में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने इसके हाईलाइन एटी और हाईलाइन प्लस एटी मैट एडिशन भी उतार रखे हैं। हाईलाइन एमटी इसका नया बेस वेरिएंट है और अब वेंटो में केवल इसी मॉडल के साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

Volkswagen Vento touchscreen

इसके पुराने बेस मॉडल कंफर्टलाइन में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 15 इंच अलॉय व्हील दिए गए थे। वहीं नए बेस वेरिएंट हाईलाइन एमटी में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, टचस्क्रीन सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल है। इनके कॉमन सेफ्टी फीचर्स ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर है।

यह एक पेट्रोल सेडान कार है। इसके दोनों वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। बंद हुए वेरिएंट्स में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था, जबकि इसके मौजूदा वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मौजूद है।

Volkswagen Vento rear

वर्तमान में फोक्सवैगन वेंटो की प्राइस 9.99 लाख से 14.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस सेडान कार का कंपेरिजन होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और अपकमिंग स्कोडा स्लाविया से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वेंटो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन वेंटो

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience