सेंट्रल पुलिस कैंटीन में अब फॉक्सवेगन की कारें भी मिलेंगी
संशोधित: जनवरी 12, 2017 12:09 pm | rachit shad
- 19 Views
- Write a कमेंट
जर्मन कार कंपनी फॉक्सवेगन ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों को अब सेंट्रल पुलिस कैंटीन (सीपीसी) की मास्टर और सब्सिडियरी कैंटीन में उपलब्ध कराएगी। इससे पहले सीपीसी में शेवरले, फोर्ड, फिएट, होंडा, हुंडई, महिन्द्रा, मारूति सुज़ुकी, निसान, रेनो, टाटा मोटर्स और टोयोटा की कारें बिक रही थीं। यहां उपलब्ध कारों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी (सीएसए) और सभी राज्यों के पुलिस कर्मचारी बाज़ार से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
देशभर में सीपीसी की कुल 119 मास्टर और 500 सब्सिडियरी कैंटीन हैं। यहां फॉक्सवेगन की जो कारें बिकेंगी, उनमें सब 4-मीटर की सेडान एमियो भी शामिल है। सेंट्रल पुलिस कैंटीन (सीपीसी) में बिकने वाली कारों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के तहत आने वाली फोर्सेज़ में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स शामिल हैं। इन के अलावा दूसरी सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसियों (सीएसए) मसलन आरपीएफ, आईबी, एसपीजी, एनसीआरबी, एनआईए और सभी राज्यों के पुलिस कर्मचारी भी यहां से कारें खरीद सकते हैं। कम कीमत के अलावा यहां बिकने वाली कारों पर कंपनी की ओर से डिलिवरी में प्राथमिकता, चुनिंदा राज्यों में टैक्स में छूट और अतिरिक्त डिस्काउंट जैसे कई और फायदे दिए जाते हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful