फोक्सवैगन कार डिस्काउंट ऑफर: दिसंबर 2023 में वर्टस, टाइगन और टिग्वान पर पाएं 4 लाख रुपये तक की छूट
प्रकाशित: दिसंबर 11, 2023 11:13 am । भानु । फॉक्सवेगन टिग्वान
- 224 Views
- Write a कमेंट
- फोक्सवैगन टिग्वान पर कंपनी दे रही है सबसे ज्यादा 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
- टाइगन और वर्टस पर 1 लाख रुपये तक की बचत करने का दिया जा रहा मौका
- 2023 के आखिर तक लागू रहेंगे ये ऑफर्स
फोक्सवैगन ने अपनी वर्टस सेडान समेत भारत में उपलब्ध कारों पर साल के आखिरी चरण में कस्टमर्स को फायदों की पेशकश कर दी है। इनमें कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस,कॉर्पोरेट डिस्काउंट,और आदि जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। कंपनी के तीनों मॉडल्स पर कुछ स्पेशल बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। हर मॉडल पर कितना फायदा दे रही है कंपनी इस पर विस्तार से डालिए एक नजर,मगर उससे पहले ये बता दें कि ये सभी ऑफर्स 31 दिसंबर 2023 तक मान्य हैं:
टिग्वान
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
75,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
75,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
4 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज |
85,999 रुपये तक |
स्पेशल बेनेफिट |
84,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
4.20 लाख रुपये तक |
- फोक्सवैगन टिग्वान पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके अलावा इस कार को दिसंबर 2023 के महीने में 85,999 रुपये का 4 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज भी मिलेगा।
- टिग्वान के साथ 84,000 रुपये के स्पेशल बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
- फोक्सवैगन टिग्वान एसयूवी की कीमत 35.17 लाख रुपये है।
टाइगन
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
40,000 |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 |
स्पेशल बेनेफिट |
31,000 |
कुल फायदे |
1.91 लाख रुपये तक |
- इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 31,000 रुपये तक का स्पेशल बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
- फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी कार की कीमत 11.62 लाख रुपये से लेकर 19.76 लाख रुपये तक के बीच है।
वर्टस
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
17,000 रुपये तक |
स्पेशल बेनेफिट |
30,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
1.67 लाख रुपये तक |
- टाइगन की तरह फोक्सवैगन वर्टस सेडान पर भी 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- वर्टस के साथ कस्टमर्स को 30,000 रुपये तक के स्पेशल बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।
- फोक्सववैगन वर्टस कार की कीमत 11.48 लाख रुपये से लेकर 19.29 लाख रुपये तक के बीच है।
नोट
- ये डिस्काउंट वेरिएंट्स,कलर्स,राज्य और शहर के हिसाब से अलग हो सकते हैं। ज्यादा डीटेल्स के लिए अपने नजदीकी फोक्सवैगन डीलरशिप्स से संपर्क करें।
- कीमतें एक्सशोरूम पैन इंडिया