• English
  • Login / Register

एमियो के लिए स्पेशल केयर पैकेज लाई फॉक्सवेगन

प्रकाशित: जुलाई 14, 2016 01:53 pm । khan mohd.फॉक्सवेगन एमियो

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो के लिए स्पेशल केयर पैकेज जारी किया है। इस पैकेज को दिए जाने का मकसद ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी और मेंटेनेंस से जुड़ी दूसरी सुविधाएं किफायती दाम में उपलब्ध कराना है। इस पैकेज़ में सर्विस मेंटेनेंस पैक, एक्सटेंडेड वारंटी, 24X7 रोड साइड असिस्टेंस समेत और भी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल की गई हैं।

कार केयर पैकेज को दो भागों में बांटा गया है। इसमें एक है फॉक्सवेगन प्लस और दूसरा है फॉक्सवेगन केयर। पहले पैकेज की अवधि 4 साल है जबकि दूसरे की अवधि 3 साल है।

फॉक्सवेगन केयर प्लस

2+2 या 1,00,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी

- अप्रत्याशित या आकस्मिक रिपेयरिंग कवर  

- रिपेयरिंग लागत को कम करना

4 साल या 60,000 किलोमीटर तक का सर्विस वैल्यू पेक (4 सर्विस शामिल)

- पार्ट्स के पुर्जों और लेबर चार्ज में बढ़ोत्तरी होने पर छूट

- सर्विस के लिए पिक-अप और ड्रॉपिंग की सुविधा

रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) 2+2 साल

- दुर्घटना की स्थिति में रोडसाइड असिस्टेंस

- पूरे भारत में 24X7 सपोर्ट

दो जांचें मुफ्त

- दूसरी और तीसरी सर्विस के बीच

- तीसरी और चौथी सर्विस के बीच

फ्री एक्सटीरियर क्लीनिंग ट्रीटमेंट (4 साल में एक बार)

फ्री ड्राई वॉश (4 साल में एक बार)

फॉक्सवेगन केयर

2+1 या 80,000 किलोमीटर तक एक्सटेंडेड वारंटी

- अप्रत्याशित या आकस्मिक रिपेयरिंग कवर  

- मेंटेनेंस लागत को कम करना

3 साल या 45,000 किलोमीटर का सर्विस पैक (3 सर्विस)

- पार्ट्स के पुर्जों और लेबर चार्ज में बढ़ोत्तरी होने पर छूट

- सर्विस के लिए पिकअप और ड्रॉप की सुविधा  

रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) 2+1 साल

- दुर्घटना की स्थिति में रोडसाइड असिस्टेंस

- पूरे भारत में 24X7 सपोर्ट

दूसरी और तीसरी सर्विस के बीच एक मुफ्त जांच की सुविधा

इन कार केयर पैकेज़ में से किसी एक को चुन कर एमियो के ग्राहक अगले 3 से 4 साल तक कार की मेंटेनेंस कॉस्ट को लेकर थोड़े निश्चिंत हो सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience