• English
  • Login / Register

5.30 लाख रूपए के करीब होगी फॉक्सवेगन एमियो की शुरूआती कीमत

संशोधित: जून 03, 2016 07:08 pm | cyrus | फॉक्सवेगन एमियो

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवेगन जल्द ही एमियो के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। एमियो को इसी महीने लॉन्च किया जाना है। कार की कीमत को लेकर अटकलें हैं कि इसकी शुरूआती कीमत 5.30 लाख रूपए के करीब होगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिजायर, टाटा जेस्ट, हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज़ और फोर्ड की फीगो एस्पायर से होगा।

फॉक्सवेगन एमियो की मुख्य प्रतिद्वंदी होंडा अमेज़ की कीमत 5.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अगर एमियो को 5.30 लाख रूपए पर उतारा जाता है तो यह कीमत के मामले में अमेज़ से सस्ती साबित होगी। हालांकि इस मामले में यह मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिजायर से थोड़ी महंगी है। स्विफ्ट डिजायर की कीमत 5.23 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हमारा मानना है कि अगर एमियो के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रूपए रहती है तो यह काफी आक्रामक और आकर्षक होगी। हालांकि इसका टॉप वेरिएंट सेगमेंट में महंगा हो सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फॉक्सवेगन एमियो में पोलो हैचबैक वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मौजूद हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन आएगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा। जबकि डीज़ल वेरिएंट में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। ऐसी भी अटकलें है कि फॉक्सवेगन एमियो में 1.2 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जिस पर एमियो जीटी टीएसआई का बैज़ लगा होगा।

फॉक्सवेगन एमियो को पोलो हैचबैक के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। पोलो की तुलना में यह ज्यादा लम्बी है। इस कारण इसमें जगह भी कुछ ज्यादा ही मिलेगी। इसका बूट स्पेस भी काफी बड़ा है। सुरक्षा के लिए फॉक्सवेगन एमियो में एबीएस और एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले जैसे फीचर भी मिलेंगे। इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : स्कोडा नहीं लाएगी एमियो पर बनी कॉम्पैक्ट सेडान

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience