विनफास्ट वीएफ 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 2026 तक होगी लॉन्च
विनफास्ट वीएफ3 कंपनी की भारत आने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जबकि वीएफ 6 और वीएफ 7 को दिवाली 2025 तक लॉन्च किया जाएगा
-
वीएफ 3 की एक्सटीरियर डिजाइन बॉक्सी है और इसमें ऑल अराउंड हैलोजन हेडलाइट और दो डोर दिए गए हैं।
-
इसका इंटीरियर बेहद सिंपल है, इसमें चार सीट, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10-इंच टचस्क्रीन दी गई है।
-
सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
-
विनफास्ट वीएफ3 अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 18.64 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ रियर एक्सेल माउंटेड मोटर (41 पीएस/110 एनएम) दी गई है।
-
इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 215 किलोमीटर है।
-
विनफास्ट वीएफ3 एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी कई सारी गाड़ियां शोकेस की थी, अब कंपनी ने विनफास्ट वीएफ 6 और विनफास्ट 7 कार की लॉन्चिंग भी कंफर्म कर दी है। भारत में इन दोनों गाड़ियों को दिवाली 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी की सबसे सस्ती कार विनफास्ट वीएफ3 भारत में 2026 तक लॉन्च होगी। हालांकि, इन तीनों कारों की सही लॉन्च डेट फिलहाल सामने आनी बाकी है। विनफासट वीएफ 3 अंतरराष्ट्रीय मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में यहां :-
विनफास्ट वीएफ 3 एक्सटीरियर
विनफास्ट वीएफ 3 की एक्सटीरियर डिजाइन बॉक्सी है। इसमें एमजी कॉमेट ईवी की तरह दोनों साइड पर एक-एक डोर दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें ब्लैक क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल के साथ हैलोजन हेडलाइट और ग्रिल के सेंटर पर क्रोम बार दिया गया है जिसके बीच में विनफास्ट लोगो मिलता है। इसमें ऑल-ब्लैक फ्रंट व रियर बंपर दिया गया है जिस पर बॉडी क्लैडिंग मिलती है। आगे की तरह इसमें पीछे की साइड भी ब्लैक सेक्शन मिलता है जिस पर हैलोजन टेललाइट और क्रोम बार दिया गया है जिसके सेंटर पर विनफास्ट लोगो पोजिशन किया हुआ है।
विनफास्ट वीएफ 3 इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी
विनफास्ट वीएफ 3 कार का डैशबोर्ड लेआउट एकदम सिंपल है। केबिन के अंदर इसमें चौड़ा 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी गई है जो ड्राइवर डिस्प्ले की तरह भी काम करती है। वीएफ3 अंतरराष्ट्रीय मॉडल के केबिन में ऑल ब्लैक कलर थीम और चार सीटें दी गई हैं, इसमें रियर रो को को-ड्राइवर सीट को फोल्ड करके एक्सेस किया जा सकता है। इस गाड़ी में मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025 में विनफास्ट की शोकेस हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर
विनफास्ट वीएफ 3 बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर
विनफास्ट वीएफ3 ग्लोबल वर्जन में सिंगल बैटरी पैक के साथ रियर-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
18.64 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
पावर |
41 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
215 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) |
वीएफ 3 कार को फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 70 प्रतिशत 36 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। अनुमान है कि भारत आने वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में यही बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है।
प्राइस व कंपेरिजन
विनफास्ट वीएफ 3 भारतीय वर्जन की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में विनफास्ट वीएफ3 कार एमजी की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों एमजी विंडसर और एमजी जेडएस ईवी की तरह बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आती है। यदि भारत आने वाली वीएफ3 कार सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आती है तो इसकी कीमत थोड़ी कम रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा, यह गाड़ी टाटा टियागो ईवी, सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टिगोर ईवी के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी।