Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2025 : वेव ईवा सोलर कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.25 लाख रुपए

प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 05:42 pm । स्तुतिवेव मोबिलिटी ईवीए

वेवे ईवा अपनी रूफ पर लगे सोलर पैनल के जरिए प्रतिदिन 10 किमी तक की दूरी तय कर सकती है

  • एक्सटीरियर में स्लिम एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और 13-इंच व्हील्स दिए गए हैं।

  • इंटीरियर में ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और दो सीट दी गई हैं।

  • इसमें मैनुअल एसी और 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • वेव ईवा में ड्राइवर साइड एयरबैग और दोनों पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इस गाड़ी में 14 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह 250 किलोमीटर की रेंज देगी।

  • यह सोलर कार बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ उपलब्ध है, जिसमें 2 रुपये प्रति किमी का शुल्क लगता है।

भारत की पहली सोलर कार वेव ईवा ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 3.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वेवा ईवा का कॉन्सेप्ट वर्जन सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठा दिया है। वेव ईवा इलेक्ट्रिक में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-

एक्सटीरियर

वेव ईवा की डिजाइन महिंद्रा ई2ओ और रेवा से काफी मिलती जुलती है, हालांकि इसमें कई मॉडर्न स्टाइलिंग एलिमेंट दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसे सेंटर पर एलईडी बार से कनेक्ट किया गया है। फ्रंट पर इसमें ब्लेंक ऑफ ग्रिल दी गई है और आगे इसमें स्मॉल एयर इनलेट भी दिया गया है जो बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेन्ट को ठंडा रखने के काम आता है।

राइडिंग के लिए इसमें 13-इंच एरोडायनामिक डिजाइन व्हील्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के निचले हिस्से पर शार्प कट दिए गए हैं जिससे लगता है कि कार की बॉडी को दो सेगमेंट में बांटा हुआ है। इसमें रूफ पर सोलर पैनल दिया गया है जो इस इलेक्ट्रिक कार को सोलर एनर्जी के जरिए चार्ज होने में मदद करता है।

इस गाड़ी में पीछे की तरफ ड्यूल-टोन डिजाइन मिलती है। रियर साइड पर इसमें दो कलर के बीच में एलईडी टेललाइट स्ट्रिप दी गई है।

इंटीरियर

केबिन के अंदर इसमें दो सीट दी गई हैं जो एक के पीछे एक रखी गई हैं। इसमें डैशबोर्ड पर दो डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरा टचस्क्रीन के लिए) और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन के नीचे की तरफ मैनुअल एसी के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाकी सभी चीज़ें इसके केबिन में बेसिक मिलती है जिनमें डोर हैंडल्स और स्टोरेज स्पेस शामिल हैं।

फीचर व सेफ्टी

यह एक बेसिक इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फिक्सड ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग और दोनों पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है।

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

वेव ईवा में सिंगल बैटरी पैक ऑप्शन के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं : -

बैटरी पैक

14 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर

1

पावर

8.15 पीएस

टॉर्क

40 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

250 किलोमीटर

वेव ईवा अपनी रूफ पर लगे सोलर पैनल के जरिए प्रतिदिन 10 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। 15 वाट एसी सॉकेट के जरिए यह गाड़ी 0 से 80 प्रतिशत चार घंटे में चार्ज हो जाती है, जबकि डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 45 मिनट लगते हैं। यह सोलर कार 5 मिनट के चार्ज पर 50 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है।

प्राइस व कंपेरिजन

यह एक यूनीक कार है जिसका भारत में किसी से मुकाबला नहीं है। हालांकि, यह एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले एक ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी।

Share via

वेव मोबिलिटी ईवीए पर अपना कमेंट लिखें

A
arjun singh
Feb 7, 2025, 2:30:08 PM

Purchase kha se hogi

A
ashish yadav
Jan 24, 2025, 4:12:19 PM

Delar ship lene k liye kisse contact krna hoga.plz cnfrm

R
roopkumar
Jan 24, 2025, 3:56:59 PM

Delar ship lene k liye kisse contact krna hoga.plz cnfrm

और देखें on वेव मोबिलिटी ईवीए

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत