Login or Register for best CarDekho experience
Login

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस बीएस6 आज होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 10, 2021 10:34 am । सोनूइसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021

इसुजु के लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस का बीएस6 वर्जन भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस गाड़ी को पिछले साल बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान बंद कर दिया है। उस दौरान इसकी प्राइस करीब 16.5 लाख से 20 लाख रुपये के बीच थी, जबकि इसके अपडेट मॉडल की कीमत 15 लाख से 24 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

इसके बीएस4 मॉडल मे 2.5 लीटर और 1.9 लीटर इंजन की चॉइस मिलती थी। नई वी-क्रॉस में केवल 1.9 लीटर बीएस6 इंजन ही दिया जाएगा। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद यह इंजन ज्यादा रिफाइन और ज्यादा पावरफुल हो गया है। बीएस4 मॉडल की तुलना में इसका पावर आउटपुट 10पीएस/10एनएम ज्यादा है।

इसके डिजाइन लेआउट में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है। हाल ही में इसका ब्रोशर लीक हुआ था, जिससे इस अपकमिंग कार के साइज की भी जानकारी हमारे हाथ लगी है। नए अपडेट के चलते यह गाड़ी पहले से 55 किलोग्राम ज्यादा वजनी हो गई है। इसका कुल वजन 1990 किलोग्राम है।

यहां देखिए नई डी-मैक्स वी-क्रॉस का साइजः-

नई वी-क्रॉस

पुरानी वी-क्रॉस

लंबाई

5,295 मिलीमीटर

5,295

चौड़ाई

1,860 मिलीमीटर

1,860 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,840 मिलीमीटर

1,855 मिलीमीटर

वजन

1,990 किलोग्राम

1,935 किलोग्राम

व्हीलबेस

3,095 मिलीमीटर

3,095 मिलीमीटर

जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं इसकी शुरुआती प्राइस पहले से कम होगी। इसकी वजह ये है कि कंपनी नई डी-मैक्स वी-क्रॉस के साथ इसका नया हाई-लैंडर वेरिएंट पेश करेगी। यह इसका अफोर्डेबल वेरिएंट होगा, जिसमें केवल टू-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा।

इस गाड़ी में पहले वाले सभी फीचर मिलना जारी रहेंगे। इसमें पहले की तरह बाय एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटोमेटिक एसी, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई ऑल-व्हील-ड्राइव मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

इसके 2डब्ल्यूडी वेरिएंट में कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स से कुछ समझौता करना होगा।। इसमें पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग (केवल दो एयरबैग मिलेंगे), ट्रेक्शन कंट्रोल, ईएससी और हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर का अभाव रहेगा।

यह भी पढ़ें : इसुजु एमयूएक्स बीएस6 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, क्या भारत में लॉन्च होगा इसका न्यू जनरेशन मॉडल?

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 790 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत