• English
  • Login / Register

2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का ब्रोशर हुआ लीक, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 28, 2021 01:29 pm | सोनू | इसुज़ु डी-मैक्स

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

  • अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलेगी।
  • इसमें 2.5 लीटर डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा।
  • इसमें बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट समेत कई काम के फीचर मिलेंगे।

2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का ब्रोशर लीक हुआ है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अहम जानकारियां हमारे सामने आ गई है। कंपनी ने अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस को डीलरशिप पर पहुंचाना पहले ही शुरू कर दिया है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।

2021 डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी प्रेस्टिज में मिलेगी। इसके बीएस4 मॉडल में 134पीएस पावर वाला 2.5 लीटर डीजल इंजन मिलता था जिसे कंपनी इसमें नहीं देगी। बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस में 1.9 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 160 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि इसकी ऊंचाई जरूर पहले से 15 मिलीमीटर ज्यादा हुई है। नई वी-क्रॉस का वजन 1990 किलोग्राम है जो पहले से 55 किलोग्राम ज्यादा है। इसका साइज कुछ इस प्रकार होगाः-

 

नई डी-मैक्स वी-क्रॉस

पुरानी डी-मैक्स वी-क्रॉस

लंबाई

5295 मिलीमीटर

5295 मिलीमीटर

चौड़ाई

1860 मिलीमीटर

1860 मिलीमीटर

ऊंचाई

1840 मिलीमीटर

1855 मिलीमीटर

वजन

1990 किलोग्राम

1935 किलोग्राम

व्हीलबेस

3095 मिलीमीटर

3095 मिलीमीटर

इसुजु के इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक में बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

इसके 2डब्ल्यूडी वेरिएंट में पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग (केवल ड्यूल एयरबैग उपलब्ध), ट्रेक्शन कंट्रोल, ईएससी और हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर का अभाव रहेगा।

बीएस4 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की प्राइस 1़6.55 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इसके अपडेट मॉडल की कीमत पहले से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होगी। भारत में इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

  • अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलेगी।
  • इसमें 2.5 लीटर डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा।
  • इसमें बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट समेत कई काम के फीचर मिलेंगे।

2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का ब्रोशर लीक हुआ है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अहम जानकारियां हमारे सामने आ गई है। कंपनी ने अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस को डीलरशिप पर पहुंचाना पहले ही शुरू कर दिया है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।

2021 डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी प्रेस्टिज में मिलेगी। इसके बीएस4 मॉडल में 134पीएस पावर वाला 2.5 लीटर डीजल इंजन मिलता था जिसे कंपनी इसमें नहीं देगी। बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस में 1.9 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 160 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि इसकी ऊंचाई जरूर पहले से 15 मिलीमीटर ज्यादा हुई है। नई वी-क्रॉस का वजन 1990 किलोग्राम है जो पहले से 55 किलोग्राम ज्यादा है। इसका साइज कुछ इस प्रकार होगाः-

 

नई डी-मैक्स वी-क्रॉस

पुरानी डी-मैक्स वी-क्रॉस

लंबाई

5295 मिलीमीटर

5295 मिलीमीटर

चौड़ाई

1860 मिलीमीटर

1860 मिलीमीटर

ऊंचाई

1840 मिलीमीटर

1855 मिलीमीटर

वजन

1990 किलोग्राम

1935 किलोग्राम

व्हीलबेस

3095 मिलीमीटर

3095 मिलीमीटर

इसुजु के इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक में बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

इसके 2डब्ल्यूडी वेरिएंट में पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग (केवल ड्यूल एयरबैग उपलब्ध), ट्रेक्शन कंट्रोल, ईएससी और हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर का अभाव रहेगा।

बीएस4 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की प्राइस 1़6.55 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इसके अपडेट मॉडल की कीमत पहले से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होगी। भारत में इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

  • अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलेगी।
  • इसमें 2.5 लीटर डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा।
  • इसमें बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट समेत कई काम के फीचर मिलेंगे।

2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का ब्रोशर लीक हुआ है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अहम जानकारियां हमारे सामने आ गई है। कंपनी ने अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस को डीलरशिप पर पहुंचाना पहले ही शुरू कर दिया है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।

2021 डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी प्रेस्टिज में मिलेगी। इसके बीएस4 मॉडल में 134पीएस पावर वाला 2.5 लीटर डीजल इंजन मिलता था जिसे कंपनी इसमें नहीं देगी। बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस में 1.9 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 160 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि इसकी ऊंचाई जरूर पहले से 15 मिलीमीटर ज्यादा हुई है। नई वी-क्रॉस का वजन 1990 किलोग्राम है जो पहले से 55 किलोग्राम ज्यादा है। इसका साइज कुछ इस प्रकार होगाः-

 

नई डी-मैक्स वी-क्रॉस

पुरानी डी-मैक्स वी-क्रॉस

लंबाई

5295 मिलीमीटर

5295 मिलीमीटर

चौड़ाई

1860 मिलीमीटर

1860 मिलीमीटर

ऊंचाई

1840 मिलीमीटर

1855 मिलीमीटर

वजन

1990 किलोग्राम

1935 किलोग्राम

व्हीलबेस

3095 मिलीमीटर

3095 मिलीमीटर

इसुजु के इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक में बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

इसके 2डब्ल्यूडी वेरिएंट में पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग (केवल ड्यूल एयरबैग उपलब्ध), ट्रेक्शन कंट्रोल, ईएससी और हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर का अभाव रहेगा।

बीएस4 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की प्राइस 1़6.55 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इसके अपडेट मॉडल की कीमत पहले से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होगी। भारत में इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

  • अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलेगी।
  • इसमें 2.5 लीटर डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा।
  • इसमें बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट समेत कई काम के फीचर मिलेंगे।

2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का ब्रोशर लीक हुआ है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अहम जानकारियां हमारे सामने आ गई है। कंपनी ने अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस को डीलरशिप पर पहुंचाना पहले ही शुरू कर दिया है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।

2021 डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी प्रेस्टिज में मिलेगी। इसके बीएस4 मॉडल में 134पीएस पावर वाला 2.5 लीटर डीजल इंजन मिलता था जिसे कंपनी इसमें नहीं देगी। बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस में 1.9 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 160 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

नई इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि इसकी ऊंचाई जरूर पहले से 15 मिलीमीटर ज्यादा हुई है। नई वी-क्रॉस का वजन 1990 किलोग्राम है जो पहले से 55 किलोग्राम ज्यादा है। इसका साइज कुछ इस प्रकार होगाः-

 

नई डी-मैक्स वी-क्रॉस

पुरानी डी-मैक्स वी-क्रॉस

लंबाई

5295 मिलीमीटर

5295 मिलीमीटर

चौड़ाई

1860 मिलीमीटर

1860 मिलीमीटर

ऊंचाई

1840 मिलीमीटर

1855 मिलीमीटर

वजन

1990 किलोग्राम

1935 किलोग्राम

व्हीलबेस

3095 मिलीमीटर

3095 मिलीमीटर

इसुजु के इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक में बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी मोड और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।

BS6 Isuzu D-Max V-Cross Arrives At Dealerships Ahead Of Expected April Launch

इसके 2डब्ल्यूडी वेरिएंट में पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग (केवल ड्यूल एयरबैग उपलब्ध), ट्रेक्शन कंट्रोल, ईएससी और हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर का अभाव रहेगा।

बीएस4 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की प्राइस 1़6.55 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इसके अपडेट मॉडल की कीमत पहले से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होगी। भारत में इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

was this article helpful ?

इसुज़ु डी-मैक्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience