• English
  • Login / Register

10 लाख से 15 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध हैं ये टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारें

संशोधित: मई 11, 2020 11:44 am | सोनू | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 583 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय ग्राहक इन दिनों टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली कारों को अहमियत देने लगे हैं। ये नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन से ना केवल पावरफुल होते हैं, बल्कि माइलेज भी अच्छा-खासा देते हैं। यही वजह है कि अधिकांश कंपनियों ने अब अपनी कारों में इन्हें शामिल करना शुरू कर दिया है। यहां हम बात करेंगे 10 लाख से 15 लाख रुपये में आने वाली उन एसयूवी कारों की, जिनमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है या जल्द ही मिलने वाला है।

 

इंजन

पावर

टॉर्क

गियरबॉक्स

कीमत

हुंडई वेन्यू

1.0-लीटर

120 पीएस

172 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

8.46 लाख से 11.35 लाख रुपये

टाटा नेक्सन

1.2-लीटर

120 पीएस

170 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एएमटी

6.95 लाख से 11.20 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी300/एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज

1.2-लीटर

110 पीएस/ 130 पीएस

200 एनएम/ 230 एनएम

6-स्पीड एमटी

8.30 लाख से 11.99 लाख रुपये/ 12.5 लाख रुपये (संभावित)

किया सेल्टोस

1.4-लीटर

140 पीएस

242 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

13.79 लाख से 17.29 लाख रुपये

एमजी हेक्टर

1.5-लीटर

143 पीएस

250 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड डीसीटी

12.73 लाख से 17.43 लाख रुपये

रेनो डस्टर टर्बो

1.3-लीटर

156 पीएस

254 एनएम

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

11 लाख से 12 लाख रुपये (संभावित)

निसान किक्स

1.3-लीटर

156 पीएस

254 एनएम

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

12 लाख से 14 लाख रुपये (संभावित)

किया सॉनेट (संभावित)

1.0-लीटर

120 पीएस

172 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

9 लाख से 12 लाख रुपये

Renault Duster Turbo, Most Powerful Compact SUV In India Ever, Revealed

रेनो डस्टर और निसान किक्स दोनों में ही एक जैसा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, इस इंजन को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। यह इस लिस्ट में सबसे पावरफुल इंजन है। इस इंजन के साथ सीवीटी और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 2020 निसान किक्स (2020 Nissan Kicks) को जल्द ही इस इंजन के साथ उतारा जाने वाला है, वहीं डस्टर टर्बो (Duster Turbo) को 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कोरोना के बाद अधिकांश भारतीय डोरस्टेप टेस्ट ड्राइव को देंगे अहमियत: सर्वे

Kia Sonet Revealed At Auto Expo 2020; Will Rival Maruti Vitara Brezza, Hyundai Venue

किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था, उस दौरान यह प्री-प्रोडक्शन अवतार में थी। इसमें हुंडई वेन्यू वाला 1.0 लीटर टी-जीडीआई इंजन दिया जा सकता है, जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वेन्यू में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यही ऑप्शन किया सॉनेट में भी दिए जा सकते हैं। किया सॉनेट को भारत में 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। 

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसका पावर आउटपुट हुंडई वेन्यू के टर्बो इंजन के आसपास है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 में भी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110.5 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली कार है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसका पावरफुल वर्जन एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज को शोकेस किया था, जिसमें भी यही इंजन डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ दिया गया था। हालांकि इसका पावर आउटपुट 130पीएस/230एनएम था। भारत में इसे 2020 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : अब महिंद्रा भी ऑनलाइन बेचेगी अपनी कारें, लॉन्च किया ई-रिटेल सेल्स प्लेटफार्म

इस लिस्ट में किया सेल्टोस (Kia Seltos) सबसे प्रीमियम पेशकश है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी इस समय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो रेनो डस्टर टर्बो और निसान किक्स टर्बो के आने से पहले तक सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार है। किया सेल्टोस में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। सेल्टोस एसयूवी के जीटी लाइन वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यही इंजन नई जनरेशन की हुंडई क्रेटा में दिया गया है, लेकिन उसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 16 लाख रुपये से ज्यादा है।

एमजी हेक्टर (MG Hector) एक मिड-साइज एसयूवी है और यह इस लिस्ट में सबसे बड़ी कार है। डिजाइन, फीचर्स और प्राइस के मोर्चे पर यह भी वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। हाइब्रिड वर्जन में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि रेगुलर पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक का ऑप्शन रखा गया है।

फोर्ड ईकोस्पोर्ट सब-4 मीटर एसयूवी में सबसे पहले टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था। इसमें 1.0 लीटर ईकोबूस्ट इंजन लगा था जिसे इस कार को बीएस6 अपडेट देते समय बंद कर दिया गया। यह इंजन 125 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था, इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा था। रेनो और निसान भी अपनी सब-4 मीटर एसयूवी पर काम रही है, जिन्हें क्रमशः एचबीसी और ईएम2 कोडनेम दिया गया है। ये दोनों कारें भी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी। इनके टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन हटने के तुरंत बाद 38 प्रतिशत भारतीय खरीदेंगे कार: सर्वे

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience