टाॅप-4 हाॅट लाॅन्च, जिनके बारे में जरूर जानना चाहेंगे आप
प्रकाशित: नवंबर 26, 2015 08:06 pm । manish । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 11 Views
- Write a कमेंट
वैसे तो इस महीने में कई लाॅन्च हुए हैं लेकिन ऐसे माॅडल कम ही हैं जो हाॅट लाॅन्च कैटेगिरी में शामिल किए जा सकते हैं। इस लेख में हमने ऐसे ही कुछ हाॅट लाॅन्च को शामिल किया है। इनमें टाटा सफारी स्टाॅर्म व महिन्द्रा एक्सयूवी 500 एटी भी मौजूद हैं। आइए, बात करते हैं ऐसे ही टॉप 4 हाॅट लाॅन्च के बारे में.....
महिन्द्रा एक्सयूवी 500 ऑटोमैटिक
महिन्द्रा ने अपने पॉप्युलर एसयूवी मॉडल एक्सयूवी 500 का ऑटोमैटिक वेरिएंट इसी हफ्ते लॉन्च किया है जिसकी कीमत 15.36 लाख रूपए (एक्सशोरूम, नवी मुम्बई) है। इस नए मॉडल में 6-स्पीड आॉटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया हैं, वहीं स्टैण्डर्ड ट्रिम में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मौजूद हैं। एक्सयूवी 500 का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल डब्ल्यू-8 , डब्ल्यू-10 और डब्ल्यू-10 एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) ट्रिम में ही उपलब्ध होगा। महिन्द्रा एक्सयूवी 500 में 2.2-लीटर एम-हॉक डीज़ल इंजन है। जो 140 बीएचपी पावर के साथ 330 एनएम टॉर्क देता है। ऑटोमेटिक वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स है।
अधिक पढ़ें : ऑटोमैटिक वर्जन में लॉन्च हुई महिन्द्रा एक्सयूवी 500
टाटा सफारी स्टाॅर्म
टाटा मोटर्स ने एसयूवी सफारी स्टाॅर्म का नया वर्जन लाॅन्च किया है, जो पहले से ज्यादा पावरफुल है। यह नया इंजन सफारी स्टाॅर्म के केवल वीएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है, जो टू व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है। इस नए वर्जन की कीमत 13.52 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो पिछले वेरिएंट से करीब 40,000 रूपए महंगी है। नई सफारी स्टाॅर्म में 2.2-लीटर, 4-सिलेन्डर वेरिकोर400 डीज़ल इंजन लगा है जो 156पीएस की पावर व 400एनएम की टाॅर्क जनरेट करता है।
अधिक पढ़ें : पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आई सफारी स्टाॅर्म
मर्सिडीज़-बेंज एएमजी जीटी एस
मर्सिडीज़-बेंज ने अपने एक और लग्ज़री माॅडल को देश में लाॅन्च किया है। इस नए माॅडल का नाम है एएमजी जीटी एस, जिसकी कीमत 2.4 करोड़ रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। मर्सिडीज़ का यह नया माॅडल एलएलएस एएमजी की जगह लेगा। एएमजी जीटी एस में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगा है जो 510 पीएस पावर के साथ 650 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
अधिक पढ़ें : भारत में लाॅन्च हुई मर्सिडीज़-बेंज एएमजी जीटी एस
लेम्बोर्गिनी ह्यूराकेन एलपी580-2 आरड्ब्ल्यूडी
लेम्बोर्गिनी ने अपनी स्पोर्ट्स कार ह्यूराकेन एलपी580-2 आरड्ब्ल्यूडी को भारत में लाॅन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 2.99 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस कार में रियर व्हील्स पर पावर डिलीवरी होगी। इस स्पोर्ट्स कार में 5.2-लीटर वी10 पेट्रोल इंजन लगा है जो 580 पीएस की पावर के साथ 540 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ह्यूराकेन एलपी580-2 की टाॅप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है जो केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
अधिक पढ़ें : लेम्बोर्गिनी ह्यूराकेन एलपी580-2 आरड्ब्ल्यूडी लाॅन्च, कीमत 2.99 करोड़ रूपए