लेम्बोर्गिनी ह्यूराकेन एलपी580-2 आरड्ब्ल्यूडी लाॅन्च, कीमत 2.99 करोड़ रूपए
प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 06:27 pm । manish । लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन
- 26 Views
- Write a कमेंट
इटालियन स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अपनी रियर व्हील ड्राइव (आरड्ब्ल्यूडी) बेस्ड ह्यूराकेन एलपी580-2 को 2015-लाॅस एंजलिस आॅटो शो में पहले ही दिखा चुकी है। अब इस स्पोर्ट्स कार को भारत में लाॅन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 2.99 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार से पहले लेम्बोर्गिनी की कारें आॅल व्हील ड्राइव (एड्ब्ल्यूडी) सिस्टम पर आधारित थी लेकिन पहली बार कंपनी ने इससे समझौता कर केवल रियर व्हील ड्राइव कार को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा है। इस कार माॅडल में रियर व्हील्स पर पावर डिलीवरी होगी।
एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो इसका रिडिज़ाइन फ्रंट व रियर हैडलाइट्स कार को एक फ्रेश लुक देते हैं। बड़े इनटेक सेक्शन स्पोर्टी है, और फ्रंट एक्सेल को और बेहतर किया गया है। इंटीरियर में एलपी 580-2 बेल्ट के साथ 12.3-इंच हाई रेज्यूलेशन टीएफटी इंस्ट्रमेंट पैनल दिया गया है।
लेम्बोर्गिनी की इस स्पोटर््स कार में 5.2-लीटर नैचुरली अस्पिरटेड वी10 पेट्रोल इंजन लगा है जो 580 पीएस की पावर के साथ 540 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, जोकि ह्यूराकेन एपी 610-4 से 30 पीएस कम है। लेम्बोर्गिनी ह्यूराकेन एपी 610-4 माॅडल इंजन 610 पीएस की पावर के साथ 560 एनएम टाॅर्क करता है। ह्यूराकेन एलपी580-2 की टाॅप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है जो केवल 3.2 सैकेण्ड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ पाने में सक्षम है। 5-सिलेण्डर वाली यह मशीन 8.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।