अर्बन क्रूजर नाम से आ सकती है टोयोटा बैजिंग वाली मारुति विटारा ब्रेजा, जानिए कब तक होगी लॉन्च
संशोधित: अप्रैल 29, 2020 10:47 am | सोनू | टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा ने अर्बन क्रूजर नाम का ट्रेडमार्क लिया है।
- यह नई विटारा ब्रेजा का क्रॉस बैजिंग वर्जन हो सकता है।
- नई विटारा ब्रेजा और अर्बन क्रूजर का डिजाइन अलग-अलग हो सकता है।
- इसका मुकाबला किया सॉनेट और नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
टोयोटा ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से अर्बन क्रूजर नाम का ट्रेडमार्क लिया है। कहा जा रहा है कि यह एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी, जो नई मारुति विटारा ब्रेजा का क्रॉस-बैज वर्जन हो सकती है।
टोयोटा और मारुति ने फरवरी 2017 में एक एमओयू किया था, जिसके परिणाम स्वरूप दोनों कंपनियां अपनी कारों और प्लेटफार्म को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगी। इसी का एक परिणाम टोयोटा की ग्लैंजा है, जो मारुति बलेनो का ही क्रॉस-बैज वर्जन है। इनका डिजाइन करीब-करीब एक जैसा है, लेकिन कंपनी की बैजिंग अलग-अलग है। कहा जा रहा है कि अर्बन क्रॉस एसयूवी भी इसी पार्टनरशिप का हिस्सा होगी, हालांकि इसका डिजाइन नई मारुति विटारा ब्रेजा से काफी अलग हो सकता है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ने यारिस क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी से उठाया पर्दा, क्या भारत आएगी ये कार?
मारुति सुजुकी इन दिनों दूसरी जनरेशन की विटारा ब्रेजा एसयूवी पर काम कर रही है। भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि टोयोटा अर्बन क्रूजर के भी 2022 में ही आने की संभावनाएं है।
लॉन्च के बाद सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सॉनेट, नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से होगा।
यह भी पढ़ें : कोरोला की जगह टोयोटा उतारेगी नई एमपीवी, सुजुकी के साथ मिलकर करेगी तैयार