टोयोटा यारिस की तुलना हुंडई वरना से...
प्रकाशित: अप्र ैल 30, 2018 12:05 pm । khan mohd. । टोयोटा यारिस एटिव
- 17 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने यारिस सेडान को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.75 लाख रूपए से शुरू होती है जो 14.07 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति सियाज़, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और हुंडई वरना से है। यहां हमने कई मोर्चों पर टोयोटा यारिस की तुलना हुंडई वरना से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...
कद-काठी
- हुंडई वरना, टोयोटा यारिस से ज्यादा लंबी है। इसका व्हीलबेस भी टोयोटा यारिस से ज्यादा बड़ा है।
- टोयोटा यारिस, हुंडई वरना से 20 एमएम ज्यादा ऊंची और एक एमएम ज्यादा चौड़ी है।
- हुंडई वरना का बूट स्पेस टोयोटा यारिस से 4 लीटर ज्यादा बड़ा है।
- ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में भी हुंडई वरना आगे है। वरना का ग्राउंड क्लीयरेंस टोयोटा यारिस से 12 एमएम ज्यादा बड़ा है।
इंजन और परफॉर्मेंस
हुंडई वरना पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है, वहीं टोयोटा यारिस को केवल पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। यहां हमने दोनों कारों के पेट्रोल इंजन की तुलना की है...
- मिड-साइड सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना सबसे पावरफुल कार है। इस में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। टोयोटा यारिस के मुकाबले इस में 15 पीएस की ज्यादा पावर और 11 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है।
- दोनों कारों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। टोयोटा यारिस में सीवीटी गियरबॉक्स, पैडल शिफ्टर्स के साथ दिया गया है। हुंडई वरना में 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर गियरबॉक्स लगा है।
फीचर
स्टैंडर्ड फीचर
- टोयोटा यारिस के बेस वेरिएंट में हुंडई वरना के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए गए हैं।
- हुंडई वरना के बेस वेरिएंट में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि टोयोटा यारिस के मुकाबले कम पावरफुल है।
निष्कर्ष: टोयोटा यारिस का बेस वेरिएंट ज्यादा बेहतर है। इस में हुंडई वरना के बेस वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि टोयोटा यारिस के बेस वेरिएंट में हुंडई वरना के मिड वेरिएंट ईएक्स से भी ज्यादा फीचर दिए गए हैं।
टॉप वेरिएंट के फीचर
टोयोटा यारिस के टॉप वेरिएंट वीएक्स में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं।
- टोयोटा यारिस के टॉप वेरिएंट में इशारे से कंट्रोल होने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी लाइन गाइड, रियर स्प्लिट लैंप्स और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं।
- कंफर्ट के लिए टोयोटा यारिस में 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट, ड्यूल रियर पावर सॉकेट, रेन-सेंसिंग वाइपर, की-लैस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक वेरिएंट में) और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे काम के फीचर दिए गए हैं। इस में टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील का अभाव खल सकता है।
- पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए टोयोटा यारिस में फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप्स, रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग और इंपेक्ट सेंसिंग डोर लॉक/अनलॉक, एबीएस और सात एयरबैग दिए गए हैं।
हुुंडई ने पिछले साल सितंबर महीने में वरना को लॉन्च किया था, इसके टॉप वेरिएंट में भी कई सारे फीचर दिए गए हैं।
- हुंडई वरना में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेल लैंप्स, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ऑटो लिंक और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है।
- कंफर्ट के लिए इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। टोयोटा यारिस की तरह इस में भी टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील का अभाव है।
- पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हुंडई वरना में छह एयरबैग, रिवर्स पार्किंस सेंसर, रियर कैमरा, डायनामिक गाइडलाइन, ऑटो हैडलैंप्स, स्पीड सेंसिंग और इंपेक्ट सेंसिंग डोर लॉक/अनलॉक दिए गए हैं।
निष्कर्ष: अगर आप फीचर और सेफ्टी को तव्वजों देते हैं तो टोयोटा यारिस का टॉप वेरिएंट आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। टोयोटा यारिस का टॉप मैनुअल वेरिएंट हुंडई वरना से करीब 1.46 लाख रूपए महंगा है। टोयोटा यारिस में दिए गए फीचर इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।
कीमत
टोयोटा यारिस की कीमत 8.75 लाख रूपए से शुरू होती है जो 14.07 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हुंडई वरना की कीमत 7.79 लाख रूपए से 12.56 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां देखिए टोयोटा यारिस और हुंडई वरना के मैनुअल वेरिएंट की कीमत...
यहां देखिए टोयोटा यारिस और हुंडई वरना के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत...
यह भी पढें : टोयोटा यारिस की तुलना होंडा सिटी से