Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा वायोसः जानिए कितनी दमदार होगी

संशोधित: दिसंबर 22, 2015 06:02 pm | manish | टोयोटा वीओस

भारत में अब टोयोटा की नजरें हैं सी-सेगमेंट पर। यह वो सेगमेंट है जहां हुंडई की वरना, मारूति की सियाज़ और होंडा सिटी का दबदबा है। टोयोटा की योजना यहां वायोस सेडान को उतारने की है। टोयोटा इसे फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। माना यह भी जा रहा है कि एक्सपो के तुरंत बाद यह कार भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई भी नजर आ सकती है। तो जानते हैं कैसी है और दूसरों से मुकाबले में कितनी दमदार होगी टोयोटा की वायोस।

यह भी पढ़ें: टोयोटा की वायोस, थाईलैंड मोटर शो में आई नजर, भारत में होनी है लॉन्च

साइज

वायोस की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो यह सेडान 4,410 एमएम लंबी, 1,7,00 एमएम चौड़ी और 1,475 एमएम ऊंची होगी। इस पैमाने पर देखें तो वायोस की लंबाई अपनी प्रतिदंद्वी हुंडई वरना की तुलना में थोड़ी कम है। वहीं मारूति की सियाज़ भी इस मामले में वायोस से आगे है। इसका मतलब है कि वायोस में पैसेंजरों को जगह के मामले में समझौता करना पड़ सकता है। हालांकि अभी केवल ऐसी अटकलें ही हैं, क्योंकि केबिन में जगह इस पर भी निर्भर करता है कि इंटीरियर को कैसे डिजायन किया गया है।

पावर प्लांट

भारत आने वाली वायोस में इटियॉस का 1.5 लीटर का पेट्रोल और कोरोला एल्टिस का 1.4 लीटर डी-4डी डीजल इंजन मिल सकता है। थाईलैंड में उतारी गई वायोस में 4-स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमीशन दिया गया है। उम्मीद है कि भारत में आने वाले माॅडल में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है। यह सिटी ड्राइविंग को आसान बनाएगा।

कीमत और फीचर्स

वायोस की कीमत भारत में 7.5 से 10 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है। वहीं, इसमें एबीएस, डयूल एयरबैग, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टाॅर्ट सिस्टम, एंटी थेफ्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर और ईको मीटर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हुंडई की कारें भी होंगी महंगी, 30 हजार तक बढ़ेंगे दाम

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा वीओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा वीओस

टोयोटा वीओस

Rs.10 लाख* Estimated Price
जनवरी 01, 2040 Expected Launch
ट्रांसमिशनमैनुअल
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत