टोयोटा की वायोस, थाईलैंड मोटर शो में आई नजर, भारत में होनी है लॉन्च
संशोधित: दिसंबर 22, 2015 05:55 pm | manish | टोयोटा वीओस
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने वायोस सेडान से थाईलैंड मोटर शो में पर्दा हटाया है। इस मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाना है। फरवरी में आयोजित होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया जाएगा। इससे सी-सेगमेंट में टोयोटा की एंट्री होगी, जहां अभी मारूति की सियाज़, होंडा सिटी और हुंडई वरना का दबदबा है। वायोस के इंजन के बारे में बात करें तो इसके पेट्रोल वर्जन में इटियॉस में इस्तेमाल हो रहा 1.5-लीटर का इंजन दिया जा सकता है। वहीं डीजल वर्जन में कोरोला एल्टिस का 1.4 लीटर डी-4डी इंजन मिल सकता है।
कीमत की बात करें तो वायोस 7.5 लाख से 10 लाख रुपए के बीच आ सकती है। कार की लंबाई 4.41 मीटर, चौड़ाई 1.7 मीटर और ऊंचाई 1.47 मीटर होगी। भारत में इस कार की टेस्टिंग हो रही है। बेंगलुरू में इस कार की झलकियां कैमरे में भी कैद हो चुकी हैं, जहां टोयोटा की प्रॉडक्शन यूनिट है।
थाईलैंड में उतारे गए मॉडल की बात करें तो वह फोर स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार है, जो 107.5 बीएचपी की पावर औऱ 141 एनएम का टॉर्क देती है। भारत में वायोस स्मार्ट एंट्री सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एबीएस, पुश बटन स्टार्ट, ड्यूल एयरबैग्स, ईको मीटर, चोरी होने से बचाने वाले सिस्टम और इमोबिलाइजर के साथ आएगी। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में और क्या फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें