Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा अर्बन क्रूजर के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:15 pm | स्तुति | टोयोटा अर्बन क्रूजर

लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

  • टोयोटा अर्बन क्रूज़र मारुति की सब-4 मीटर एसयूवी विटारा ब्रेज़ा पर बेस्ड है।
  • ब्राउन (अर्बन क्रूज़र) और रेड पेंट (ब्रेज़ा) को छोड़कर क्रूज़र और ब्रेज़ा के कलर ऑप्शंस एक जैसे हैं।
  • दोनों ही एसयूवी में व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, ब्लू और ऑरेंज मोनोटोन कलर्स कॉमन रखे गए हैं।
  • इसकी प्राइस 8.20 लाख रुपए से 11.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

टोयोटा (Toyota) अपनी अपकमिंग कार अर्बन क्रूज़र (Urban Cruiser) के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। यह गाड़ी मारुति विटारा ब्रेज़ा पर बेस्ड है, ऐसे में इसकी डिज़ाइन भी काफी हद तक ब्रेज़ा जैसी ही रखी गई है। हालांकि, अर्बन क्रूज़र का फ्रंट लुक एकदम नया है। इसके केबिन को ड्यूल टोन कलर थीम के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस गाड़ी को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी के कलर ऑप्शंस की जानकारी भी साझा कर दी है। यहां देखें किन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी ये कार:-

  • सनी व्हाइट

  • आइकॉनिक ग्रे

  • सुआवे सिल्वर

  • रस्टिक ब्राउन

  • स्पंकी ब्लू

  • ग्रूवी ऑरेंज
  • सिज़लिंग ब्लैक रूफ के साथ रस्टिक ब्राउन एक्सटीरियर
  • सनी व्हाइट रूफ के साथ ग्रूवी ऑरेंज एक्सटीरियर
  • सिज़लिंग ब्लैक रूफ के साथ स्पंकी ब्लू एक्सटीरियर

टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) कुल नौ कलर ऑप्शंस में मिलेगी। इनमें तीन ड्यूल टोन शेड्स भी शामिल होंगे। ब्राउन कलर को छोड़कर इसमें मारुति विटारा ब्रेज़ा जैसे ही मोनोटोन शेड्स दिए गए हैं। बता दें कि ब्राउन कलर ऑप्शन ब्रेज़ा में उपलब्ध नहीं है, इसकी बजाए इस कार के साथ रेड पेंट मोनोटोन ऑप्शन दिया गया है। हालांकि इन दोनों एसयूवी में रेड और ब्राउन शेड्स ब्लैक रूफ के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर का ब्रोशर हुआ लीक, डिजाइन, फीचर और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

इन दोनों कारों में सबसे बड़ा अंतर ये है कि जहां मारुति विटारा ब्रेज़ा में यूनीक ग्रे-ऑरेंज ड्यूल टोन कलर कोम्बिनेशन मिलता है, वहीं अर्बन क्रूज़र में ऑरेंज-व्हाइट ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन दिया गया है। दोनों ही एसयूवी में कॉमन ड्यूल टोन शेड के तौर पर ब्लैक रूफ के साथ ब्लू एक्सटीरियर मिलता है। टोयोटा अपनी अर्बन क्रूज़र के टॉप मॉडल को ड्यूल टोन शेड के साथ पेश करेगी। वहीं, मारुति विटारा ब्रेज़ा का केवल जेडएक्सआई+ वेरिएंट ही ड्यूल टोन पेंट ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

टोयोटा की यह अपकमिंग कार कुल छह वेरिएंट्स मिड, मिड एटी, हाई, हाई एटी, प्रीमियम और प्रीमियम एटी में उपलब्ध होगी। इस गाड़ी में विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा, वहीं 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स सभी वेरिएंट्स के साथ ऑप्शनल मिलेगा। अर्बन क्रूज़र के केवल पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ ही माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम, टॉर्क असिस्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फंक्शन दिए जाएंगे। टोयोटा, अर्बन क्रूजर के साथ 3-साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड देगी। जबकि, मारुति विटारा ब्रेज़ा 2 साल/40,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड कवरेज के साथ उपलब्ध है।

कंपनी ने फिलहाल अर्बन क्रूजर कार की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 8.20 लाख से 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न अपकमिंग किया सॉनेट, रेनो काइर और निसान मैग्नाइट से भी होगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 4634 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

N
n.sampath
Aug 27, 2020, 7:44:31 PM

Sun roof avil or not

A
arvind thakur
Aug 24, 2020, 6:35:55 PM

es suv ka koe details nhi mila hai rate,specification, etc.

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.76 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत