• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्री-बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट लाइनअप की जानकारी भी आई सामने

संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:15 pm | स्तुति | टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022

  • 5.3K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

  • मारुति विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले इसकी फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है। इसमें केबिन पर नई ड्यूल टोन कलर थीम दी गई है।
  • अर्बन क्रूजर को छह वेरिएंट मिड, मिड एटी, हाई, हाई एटी, प्रीमियम और प्रीमियम एटी में पेश किया जाएगा।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • इसके सभी वेरिएंट्स के साथ 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 
  • मारुति विटारा ब्रेज़ा की तरह ही इसमें केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ ही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
  • इसकी प्राइस 8.20 लाख से 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।  

   

टोयोटा (Toyota) ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) की आधिकारिक तौर पर प्री-लॉन्च बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर टोयोटा की डीलरशिप या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं। साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी के वेरिएंट लाइनअप की जानकारी भी साझा कर दी है। यह गाड़ी कुल छह वेरिएंट्स मिड, मिड एटी, हाई, हाई एटी, प्रीमियम और प्रीमियम एटी में उपलब्ध होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर कार मारुति की विटारा ब्रेज़ा एसयूवी पर बेस्ड है। ग्लैंजा के बाद यह भारत में टोयोटा-मारुति सुज़ुकी साझेदारी के तहत आने वाला दूसरा प्रोडक्ट है। टोयोटा अर्बन क्रूजर की वेरिएंट वाइज प्राइस कुछ इस प्रकार हो सकती हैः-

पेट्रोल मैनुअल

विटारा ब्रेज़ा

अर्बन क्रूजर (अनुमानित कीमत)

एलएक्सआई एमटी

7.34 लाख रुपए

--

वीएक्सआई/मिड

8.35 लाख रुपए

8.20 लाख रुपए

जेडएक्सआई/हाई

9.10 लाख रुपए

8.99 लाख रुपए

जेडएक्सआई+/प्रीमियम

9.75 लाख रुपए

9.50 लाख रुपए

पेट्रोल ऑटोमैटिक

   

वीएक्सआई/मिड

9.75 लाख रुपए

Rs 9.75 लाख रुपए

जेडएक्सआई/हाई

10.50 लाख रुपए

10.50 लाख रुपए

जेडएक्सआई+/ प्रीमियम

11.15 लाख रुपए

11.15 लाख रुपए

बता दें कि टोयोटा ने बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा को 2019 में लॉन्च किया था। इसके मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस बलेनो के मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले कम रखी गई थी। वहीं, ग्लैंजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतें बलेनो के ऑटोमैटिक (एटी) वेरिएंट्स से ज्यादा थीं। अनुमान है कि अर्बन क्रूजर के वेरिएंट्स की प्राइस मारुति विटारा ब्रेज़ा से मिलती-जुलती रखी जा सकती है। 

Toyota Shares Second Teaser Of Its Upcoming Urban Cruiser; Bookings To Open By August-end

इस 5-सीटर कार में ब्रेज़ा की तरह ही रेन सेंसिंग वाइपर्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसका केबिन लेआउट मारुति विटारा ब्रेज़ा की तरह ही होगा। हालांकि, इसमें केबिन पर ड्यूल टोन डार्क ब्राउन अपहोल्स्ट्री दी जाएगी।

टोयोटा की इस अपकमिंग कार की फ्रंट प्रोफाइल फॉर्च्यूनर कार की तरह रखी गई है। इसमें नया एंग्युलर डिज़ाइन वाला फ्रंट बंपर दिया गया है। आगे की तरफ इसमें बड़ी टू-स्लेट ग्रिल दी गई है जिस पर वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप भी लगी है। ग्रिल के पास इसमें हेडलैंप्स को पोज़िशन किया गया है। फ्रंट पर इसमें एलईडी फॉग लैंप्स, क्रोम सराउंड के साथ दिए गए हैं। साथ ही इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स के साथ दिए गए हैं।  

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर का ब्रोशर हुआ लीक

इस गाड़ी में विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। मारुति की सब-4 मीटर एसयूवी की तरह ही इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन के साथ भी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम, टॉर्क असिस्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलेंगे। टोयोटा, अर्बन क्रूजर के साथ 3-साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड देगी। जबकि, मारुति विटारा ब्रेज़ा 2 साल/40,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड कवरेज के साथ उपलब्ध है। 

अनुमान है को टोयोटा अर्बन क्रूजर को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 8.20 लाख से 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न अपकमिंग किया सॉनेट, रेनो काइर और निसान मैग्नाइट से भी होगा।

यह भी पढ़ें : अब लीज और मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी मिलेंगी टोयोटा की कारें

was this article helpful ?

टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience