टोयोटा टाइजर साउथ अफ्रीका में हुई लॉन्च, स्टारलेट क्रॉस नाम से किया गया पेश
साउथ अफ्रीका में टाइजर (स्टारलेट क्रॉस) में केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है
-
इसका डिजाइन टाइजर जैसा है, हालांकि यह दो अतिरिक्त कलर में उपलब्ध है।
-
साउथ अफ्रीकन मॉडल की केबिन थीम अलग है।
-
इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसे 105पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है।
-
इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 13.69 लाख रुपये से 16.4 लाख रुपये के बीच है।
मारुति फ्रॉन्क्स के क्रॉसबैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर को भारत में लॉन्च करने के बाद अब इसे साउथ अफ्रीका में भी उतारा गया है। साउथ अफ्रीका में इसे टोयोटा स्टारलेट क्रॉस नाम से बेचा जा रहा है। हालांकि दोनों के इंजन में बड़ा अंतर है।
क्या डिजाइन में बदलाव हुआ है?
दोनों सब-4 मीटर क्रॉसओवर का एक्सटीरियर डिजाइन एक जैसा है, जिनमें स्ट्रिकिंग एलईडी डीआरएल और बंपर पर ट्राई-पोड हेडलाइट शामिल है। इसकी ग्रिल का डिजाइन भारत में उपलब्ध टोयोटा रुमियन जैसा है, और ऊपर की तरफ एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो दोनों ओर लगी एलईडी डीआरएल को कनेक्ट कर रही है।
अन्य कॉमन फीचर में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, चारों ओर चंकी बॉडी क्लेडिंग, और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट शामिल है। दोनों के कलर एक जैसे हैं, हालांकि स्टारलेट क्रॉस में टाइजर के मुकाबले दो अतिरिक्त कलरः ब्लैक और ब्लू दिए गए हैं।
टोयोटा टाइजर |
टोयोटा स्टारलेट क्रॉस |
|
|
केबिन और फीचर में अंतर
दोनों क्रॉसओवर का डैशओर्ड एक जैसा ही है, लेकिन इनकी केबिन थीम अलग-अलग है। स्टारलेट क्रॉस में ब्लैक और ब्राउन थीम दी गई है, जबकि भारतीय मॉडल में ब्लैक और मरून इंटीरियर थीम दी गई है।
दोनों टोयोटा कार की फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल है। सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन डीलरशिप पर आने हुए शुरू,इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए इसपर एक नजर
इंजन में सबसे बड़ा अंतर
टाइजर के कंपेरिजन में स्टारलेट क्रॉस के इंजन में सबसे बड़ा अंतर है। टोयोटा टाइजर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (90 पीएस / 113 एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100 पीएस / 148 एनएम) की चॉइस मिलती है। वहीं स्टारलेट क्रॉस में 105 पीएस / 138 एनएम 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
भारत में टाइजर ऑप्शनल 1.2-लीटर सीएनजी पावरट्रेन में भी उपलब्ध है, जिसका पावर आउटपुट 77पीएस और 98.5एनएम है। सीएनजी मॉडल में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
साउथ अफ्रीका में टोयोटा स्टारलेट क्रॉस की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 13.69 लाख रुपये से 16.4 लाख रुपये है, वहीं भारत में टाइजर की प्राइस 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स और सिट्रोएन सी3 से है। इसके अलावा इसकी टक्कर किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, और टाटा नेक्सन जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से भी है।
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस
सोनू
- 627 व्यूज़