Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा अर्बन क्रूजर की बिक्री हुई बंद, प्रोडक्शन पर पहले ही लग चुकी है रोक

प्रकाशित: नवंबर 09, 2022 06:45 pm । सोनूटोयोटा अर्बन क्रूजर

यह मारुति विटारा ब्रेजा का क्रॉस बैज वर्जन था जिसकी फ्रंट डिजाइन थोड़ी अलग थी।

  • टोयोटा नई मारुति ब्रेजा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर को उतार सकती है।
  • इसकी प्राइस रेंज 9.02 लाख से 11.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसमें 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया था।
  • टोयोटा की एंट्री लेवल कार अब हाइराइडर है जिसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

टोयोटा ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया है। इसे सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और ये मारुति विटारा ब्रेजा का क्रॉस बैज वर्जन थी। कंपनी ने अक्टूबर में इसकी एक भी यूनिट नहीं बेची और वेबसाइट व अन्य सोर्स ये कंफर्म हुआ है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत बलेनो बेस्ड ग्लैंजा के बाद दूसरा प्रोडक्ट था। यह पुरानी विटारा ब्रेजा पर बेस्ड थी जिसकी फ्रंट प्रोफाइल में कुछ बदलाव किए गए थे। मारुति ब्रेजा को हाल ही में नया जनरेशन अपडेट दिया गया है। अब टोयोटा की एंट्री लेवल एसयूवी हाइराइडर है।

यह भी पढ़ें: नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेगा एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर

अर्बन क्रूजर मिड, हाई और प्रीमियम वेरिएंट्स में उपलब्ध थी जिसकी प्राइस रेंज 9.02 लाख से 11.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसमें विटारा ब्रेजा वाले फीचर्स दिए गए थे जिनमें रेन-सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। अर्बन क्रूजर को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई थी।

यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का कौनसा वेरिएंट है आपके लिए बेस्ट, जानिए यहां

इसमें मारुति का 103पीएस 1.5लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती थी। टोयोटा की अब सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक भी कार नहीं है। इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन और रेनो काइगर मौजूद है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 627 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.76 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत