• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का कौनसा वेरिएंट है आपके लिए बेस्ट, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 19, 2022 12:28 pm | सोनू | टोयोटा hyryder

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने अभी हाइराडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी है। यहां जानेंगे इसका कौनसा वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा।

Toyota Hyryder

टोयोटा हाइराइडर भारत में लॉन्च हो गई है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पहली कार है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। कंपनी ने अभी इसके केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी की है, जो कुछ इस प्रकार है:

वेरिएंट

प्राइस (एक्स-शोरूम)

एस हाइब्रिड

15.11 लाख रुपये

जी हाइब्रिड

17.49 लाख रुपये

वी हाइब्रिड

18.99 लाख रुपये

हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक स्मॉल बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

92पीएस

टॉर्क

122एनएम

बैटरी

0.76किलोवॉट लिथियम आयन

इलेक्ट्रिक मोटर पावर

80पीएस

इलेक्ट्रिक मोटर टॉर्क

141एनएम

संयुक्त पावर आउटपुट

116पीएस

गियरबॉक्स

ई-सीवीटी

सर्टिफाइड माइलेज

27.97 किलोमीटर प्रति लीटर

Hyryder engine

अर्बन क्रूजर हाइराइडर सेगमेंट की पहली कार है जिसमें सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस मिलती है। इसका माइलेज डीजल इंजन वाली कार से भी ज्यादा अच्छा है और अच्छी बात ये है इसमें ई-सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।

टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेस्ट, ये जानिए यहांः

एस हाइब्रिड

टाइट बजट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार लेने के लिए इस वेरिएंट को चुनें।

जी हाइब्रिड

फुल पैसा वसूल और इस प्राइस पॉइंट पर अच्छे प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स से लैस। इस वेरिएंट को हम लेने की सलाह देते हैं।

वी हाइब्रिड

टोयोटा हाइराइडर का फुली फीचर लोडेड एक्सपीरियंस लेने इस वेरिएंट को चुनें।

यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience